12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी संख्या में केरल पहुंच रहे रोहिंग्या समुदाय के लोग, रेलवे अधिकारियों को लिखे पत्र में हुआ खुलासा

तिरुवनंतपुरम, मदुरई और पलक्कड़ के रेल विभाग के एक पत्र ने खुलासा किया है कि भारी संख्या में रोहिंग्या ट्रेनों से केरल पहुंच रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Sep 30, 2018

news

भारी संख्या में केरल पहुंच रहे रोहिंग्या समुदाय के लोग, रेलवे अधिकारियों को लिखे पत्र में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। एक ओर सरकार ने जहां रोहिंग्याओं के लिए देश के दरवाजे बंद कर रखे हैं, वहीं केरल से जुड़ी एक खबर ने सबको हैरत में डाल दिया है। दरअसल तिरुवनंतपुरम, मदुरई और पलक्कड़ के रेल विभाग के एक पत्र ने खुलासा किया है कि भारी संख्या में रोहिंग्या ट्रेनों से केरल पहुंच रहे हैं। यह गोपनीय पत्र रेलवे सुरक्षा आयुक्तों को लिखा गया था। इसके बाद केरल राज्य की पुलिस अलर्ट हो गई है। आपको बता दें कि भारत के पड़ोसी मुल्क म्यांमार में इस समय रोहिंग्या क्राइस चल रहा है। म्यांमार के रखाइन प्रांत में सेना ने वहां के स्थानीय निवासी रोहिंग्याओं के खिलाफ सैन्य अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत रोहिंग्याओं को देश से निकाला जा रहा है। इस दौरान होने वाली हिंसक घटनाओं में रोहिंग्या समुदाय के सैकड़ों लोग जान गवां चुके हैं, जबकि बड़ी तदाद में उनके घर तक उजाड़ दिए गए हैं। ऐसे में लाखों की तदाद में ये रोहिंग्या बांग्लादेश में आकर बस गए हैं। वहीं भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से रोहिंग्याओं के भारत में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

दुष्कर्म की घटनाओं में सुप्रीम कोर्ट सख्त, पीड़िता ने बयान बदला तो उसके खिलाफ भी चलाया जा सकेगा मुकदमा

जानकारी के अनुसार पत्र से खुलासा हुआ है कि रोहिंग्या समुदाय के लोग अपने परिवारों के साथ ग्रुप में यात्रा कर रहे हैं। यही कारण है कि अधिकारी और कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है। पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि अगर रोहिंग्या ट्रेनों में पाए जाते हैं तो उन्हें कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस को सौंपा जाना चाहिए। इस गोपनीय पत्र पर रेलवे पुलिस के मुख्य सुरक्षा आयुक्त पी. सेतु माधवन के हस्ताक्षर मिले हैं। इसके साथ ट्रेन में उत्तर पूर्व केरल रूट की ऐसी 14 ट्रेनों की जानकारी भी दी गई है, जिनमें रोहिंग्या समुदाय के लोग यात्रा कर रहे हैं। इन ट्रेनों में हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा चेन्नई मेल, शालीमार-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस और सिलचर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-चेन्नई एगमोर ट्रेनों के नाम शामिल हैं।

हॉस्पिटल से सरकारी काम देख रहे मनोहर पर्रिकर, दिल्ली के एम्स में चल रहा इलाज

आपको बता दें कि रोहिंग्या समुदाय के ये लोग काम की तलाश में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार व असम जैसे राज्यों में भटक रहे हैं। इस खुलासे के बाद से पुलिस अलर्ट हो गई है। हालांकि अभी पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस को इस बात का डर कि अगर रोहिंग्या लोग केरल की आबादी में शामिल हो गए तो उनको पहचाना मुश्किल हो जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

क्राइम

ट्रेंडिंग