
नई दिल्ली। केरल ( Kerala ) के पल्लकड़ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( RSS ) के कार्यकर्ता की बेरहमी से पिटाई फिर हत्या का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्यकर्ता सोमवार सुबह करीब 9 बजे अपने परिवार के साथ कहीं जा रहा था, तभी उसपर हमला किया गया। मृतक की पहचान 27 वर्षीय एस संजीत के तौर पर हुई है।
पश्चिम बंगाल के बाद अब केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पलक्कड़ में आरएसएस वर्कर की हत्या का आरोप सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी पर लगा है।
आरएसएस कार्यकर्ता 27 वर्षीय संजीत को उनकी पत्नी के सामने ही चाकुओं से गोद-गोदकर हत्या कर दी गई। घटना तब हुई जब वह अपनी पत्नी को उसके दफ्तर छोड़ने जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। तमाम बीजेपी और आरएसएस के नेता मौके पर पहुंचे।
बीजेपी के जिला अध्यक्ष केएम हरीदास का कहना है कि आरएसएस वर्कर की हत्या राजनीतिक रंजीश के चलते की गई है। उन्होंने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई की ईकाई सोशल डेमोक्रेटिक पर इस हत्या का आरोप लगाया है।
बीजेपी ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने एलाप्पल्ली के रहने वाले संजीत का एक गाड़ी से पीछा किया। इस दौरान कार सवारों ने संजीत के दोपहिया वाहन को टक्कर मार। वह जमीन पर गिर पड़ा और उसके बाद संजीत पर चाकू से हमला किया गया।
50 से ज्यादा घाव
पुलिस ने बताया कि संजीत के शरीर पर 50 से ज्यादा बार धारधार हथियार से वार के निशान मिले हैं। हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। फिलहाल जांच जारी है। इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है ताकि किसी भी तरह की हिंसा से बचा जा सके।
Published on:
15 Nov 2021 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
