30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक फ्रेंड के साथ ली पत्नी की सेल्फी देख भड़का पति, फिर की ये शर्मनाक हरकत

पति ने पत्नी के साथ की ऐसी हरकत कि जानकर हैरान रह जाएंगे आप।

2 min read
Google source verification
crime

फेसबुक फ्रेंड के साथ ली पत्नी की सेल्फी देख भड़का पति, फिर की ये शर्मनाक हरकत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान और परेशान करने वाला है। एक पति पर अपनी ही पत्नी का सेक्सुअल हेरासमेंट करने का आरोप लग है। पुलिस के सामने आपना जुर्म कबूलते हुए पति ने इस घटना की वजह पत्नी के मोबाइल में मिली सेल्फी बताया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर दो दिनों के लिए जेल भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-स्कूल के खाने की शिकायत करने पर प्रिंसिपल ने 5वीं क्लास के बच्चे की जमकर की पीटाई

एक शख्त की आई फ्रेंड रिक्वेस्ट

पुलिस के मुताबिक 38 साल की अनामिका (बदला हुआ नाम) की शादी 14 साल पहले हुई थी। उसकी एक बड़ी बेटी है जो 11वीं और एक बेटा है जो छठी क्लास में पढ़ता है। महिला के अनुसार उसके पति को नशे की आदत है। आए दिन वह नशे की हालत में यहां-वहां पड़ा मिलता है। अनामिका और उसकी एकदम नहीं बनती। अपना अकेलापन मिटाने के लिए अनामिका फेसबुक चलाया करती थी। इसी दौरान उसके फेसबुक अकाउंट पर कुछ महीने पहले लुधियाना के एक शख्त की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। दोनों फेसबुक पर एक दुसरे के अच्छे फ्रेंड़ बन गए। कुछ समय तक चैटिंग करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को अपना-अपना मोबाइल नंबर दिया।

पति की गैर-मौजूदगी में घर आया शख्स

इसके बाद दोनों की अक्सर बातचीत होने लगी। देखते ही देखते दोनों के बीच गहरी दोस्ती होती चली गई। एक दिन फेसबुक फ्रेंड दिल्ली आया। महिला ने उसे अपने घर मिलने को बुलाया, जिस समय फेसबुक फ्रेंड घर आया था उस समय महिला का पति घर पर नहीं था। मुलाकात के बाद उस शख्स ने अपने मोबाइल से महिला के साथ एक सेल्फी ली फिर लुधियाना चला गया।

यह भी पढ़ें-70 साल की बुजुर्ग महिला हुई प्रेगनेंट, रिपोर्ट देखकर डॉक्टर्स के भी उड़े होश

पत्नी के साथ कि ये शर्मनाक हरकत

उस शख्स ने सेल्फी अनामिका को भी भेज दी। एक दिन उसके पति ने यह तस्वीर देख ली। पति ने महिला से इस बारे में पूछा तो महिला ने बता दिया कि वह उसका फेसबुक फ्रेंड है। इस बात से नाराज आरोपी पति ने अपनी ही पत्नी को बदनाम करने के लिए सेल्फी सभी रिश्तेदारों को वॉट्सऐप पर भेज दिया। इसके बाद पति ने पत्नी का सेक्सुअल हेरासमेंट किया।

Story Loader