26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में सीनियर की दरिंदगी की शिकार हुई मासूम बच्ची, फिर ऐसी हालत में पिता लेकर गए अस्पताल

अपराधी स्कूल से ही बच्ची को तिलहन के खेत में ले गया और दरिंदगी कर डाली।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Feb 24, 2018

Raped girl

नई दिल्ली। वर्तमान स्थिति को देखते हुए ये ही कहा जा सकता है कि देश में महिलाओं की हालात आज भी सुधरने के बजाय बद से बदतर होती जा रही है। महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार के मामले रोज ही अखबारों और न्यूज़ चैनल में देखने को मिलती है। बच्ची हो या फिर वृद्धा किसी को भी वहशीपन के दायरे से बाहर नहीं रखा जा रहा है। बिहार में इसीप्रकार के एक घिनौनें वारदात को अंजाम दिया गया जहां एक चौथी कक्षा की छात्रा जो महज ग्यारह वर्ष की है, उसके साथ बलात्कार किया गया।

ये घटना शुक्रवार की सुबह घटी और इसके पीछे उसी स्कूल का एक छात्र है जो कि पीडि़ता से सीनियर है। पांच रुपए देने का लालच देकर अपराधी स्कूल से ही बच्ची को तिलहन के खेत में ले गया और दरिंदगी कर डाली। बता दें कि ये घटना पवना थाना क्षेत्र का है।

घटना के बाद पीडि़ता के प्राइवेट पार्ट से निकलता रहा जिसके चलते उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी गई। बच्ची की हालत इतनी खराब थी कि उससे अस्पताल तक चला नहीं जा रहा था जिस कारण बच्ची के विवश पिता को अपनी बेटी को गोद में उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ा।

आरा महिला थाना की थानाध्यक्ष पूनम ने हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया। बच्ची के बयान को कोर्ट में भी दर्ज कराया जाएगा। अपराधी का नाम अप्पू साह है जो उसी स्कूल में कक्षा नौ का छात्र है। घटना के बाद छात्रा ने इस बाद की जानकारी सबसे पहले अपने स्कूल के टीचर को दी।

फिलहाल घटना के सबूत के तौर पर बच्ची के खून लगे कपड़े को प्रिजर्व किया गया है। ये न तो कोई पहली घटना है और न ही कोई आखिरी घटना बल्कि इस तरह के वारदातों को अपराधी रोज ही अंजाम दे रहे है और इसके लिए अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिया जाना चाहिए।