
बिहार-झारखंड सीमा से सटे एक गांव में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए कई लड़के-लड़कियां
भागलपुर। राजनीति में सुशासन बाबू के तौर पर अपनी छवि बना चुके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में अभी हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई जिससे उनकी इस छवि को धक्का पहुंचा है। बिहार में ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। ताजा मामले में बिहार-झारखंड सीमा से सटे एक गांव में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। भागलपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए कई लड़के-लड़कियों को रंगे हाथों आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर रविवार 7 अक्टूबर को एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि झारखंड की सीमा से सटे इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के बेलटिकरी गांव में बहुत दिनों से सेक्स रैकेट चल रहा था। बीते दिन एक खुफिया जानकारी मिली कि उस इलाके में अवैध धंधा चल रहा है। इस गौरखधंधे का पर्दाफाश करने के लिए कहलगांव एएसपी दिलनबाज अहमद को उस इलाके में तैनात किया गया। एसएपी ने अपनी टीम के साथ एक रणनीति के तहत रविवार की शाम अचानक उस इलाके में धावा बोल दिया और फिर कुछ लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
आपको बता दें कि पुलिस ने जब झापेमारी की तो उस दौरान 9 लड़के और कई लड़कियां अापत्तिजनक हालत में मिले। इस धंधे में लिप्त लोगों को पुलिस के आने की भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने अवैध तरीके से सेक्स रैक्ट चला रहे 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके पर 42 कॉन्डोम, 3 देसी पिस्तौल , 17 गोली, 4 खोखा, 13 मोबाइल, 50 पीस सेक्स सीडी , नशीला मादक पदार्थ, दो शराब की खाली बोतल, यौन शक्ति वर्धक दवाएं एवं नकद रुपए बरामद की है। गिरफ्तार किए गए महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि इसका मुख्य सरगना कौन है और पिस्तौल, कारतूस का मिलना कहीं किसी आपराधिक गैंग से इनलोगों का संपर्क तो नहीं है।
इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आएं हैं
आपको बता दें कि बीते दिन भागलपुर पुलिस के सामने यह बात आई थी कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लड़कियां लाकर शहर में किराए के मकान में धंधा कराया जाता है। इस बाबात पुलिस ने एक लड़की और दो लड़के को गिरफ्तार किया गया था। बाताया जाता है कि बेलटिकरी गांव से सटे विशाल गावं सेक्स की मंडी के तौर पर बदनाम हो चुका था, लेकिन इन्हीं गावों के कुछ बेटे-बेटियों ने मुहिम चलाकर गांव पर लगे इस बदनुमा दाग को धोया है। हालांकि एक बार फिर से अब बेलटिकरी गांव में ऐसी घटना के सामने आने के बाद से लगने लगा है कि धंधेबाजों ने अपने पैर एक जगह छोड़कर दूसरे जगह पर जमा लिए हैं। अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और इसके सरगना की तलाश कर रही है।
Published on:
08 Oct 2018 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
