5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धा की नई तस्वीर आई सामने, चेहरे पर जख्म के निशान, इलाज करने वाले डॉक्टर ने आफताब के जुल्मों पर किया बड़ा खुलासा

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस की जांच में जुटी पुलिस टीम की जांच लगातार जारी है। दिल्ली और महाराष्ट्र के साथ-साथ अब जांच का दायरा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक पहुंच चुकी है। इस बीच श्रद्धा की एक नई तस्वीर सामने आई है, जो आफताब जुल्मों की कहानी बंया कर रही है।

2 min read
Google source verification
shraddha_murder_case_new_image.jpg

Shraddha Murder Case New Photo Injuries on Shraddha Face Aaftab-Delhi Police

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉकर की हत्या मामले में आज एक साथ कई बड़े खुलासे हुए। ये खुलासे श्रद्धा की एक नई तस्वीर सामने आने के बाद हुए है। श्रद्धा की हत्या से पहले की यह तस्वीर आफताब पूनावाला के जुल्मों की कहानी बंया कर रही है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश और बढ़ गया है। श्रद्धा की सामने आई नई तस्वीर में उसके चेहरे पर जख्म के कई निशान दिख रहे हैं।

इधर मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम आज गुरुग्राम के जंगल की धाक छान रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आफताब का ऑफिस गुरुग्राम में था। श्रद्धा की हत्या के बाद भी वह बेहद सामान्य रहते हुए ऑफिस आया-जाया करता था। पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई है कि गुरुग्राम के जंगल में भी आफताब ने श्रद्धा के शरीर के कुछ हिस्सों को फेंका। इसके बाद पुलिस गुरुग्राम के जंगल में सबूत तलाश रही है।


पुलिस की जांच के बीच श्रद्धा की नई तस्वीर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह तस्वीर साल 2020 की है। श्रद्धा की इस तस्वीर में उसके चेहरे पर चोट के कई निशान दिख रहे हैं। श्रद्धा के दोस्तों ने दावा किया कि साल 2020 में आफताब ने श्रद्धा की बेरहमी से पिटाई की थी। यह तस्वीर उसी पिटाई के बाद की है। तब श्रद्धा को इलाज के लिए तीन दिनों तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।


सामने आई तस्वीर में श्रद्धा के नाक और आंख पर चोट के निशान दिख रहे हैं। श्रद्धा के दोस्तों ने बताया कि आफताब और श्रद्धा ने खुद को पति-पत्नी बताकर मुंबई में एक फ्लैट किराए पर लिया था। यहां दोनों साथ-साथ रहते थे। इस दौरान भी उन लोगों में काफी मारपीट होती थी। श्रद्धा और आफताब के फ्लैट मालिक जयश्री ने भी बताया कि उनदोनों की मारपीट को मोहल्ले के कई लोगों ने देखा।

यह भी पढ़ें - श्रद्धा मर्डर केसः पुलिस को गुमराह कर रहा आफताब, बार-बार बदल रहा अपना बयान


श्रद्धा का इलाज करने वाले मुंबई के नालासोपाड़ा में स्थित ओजोन मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर एसके शिंदे ने बताया कि 2020 में श्रद्धा उनके यहां इलाज के लिए आई थी। तब श्रद्धा के चेहरे के साथ-साथ शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे। उस दौरान श्रद्धा की तीन दिनों तक अस्पताल में इलाज हुआ था। हालांकि तब श्रद्धा ने यह नहीं बताया कि आफताब ने उसके साथ मारपीट की। श्रद्धा के दोस्तों ने भी बताया कि उसने मारपीट के बारे में बताया तो था लेकिन पुलिस या परिजनों का बताने से घबराती थी।


फ्लैट मालिक के अनुसार दोनों घर के बाहर सोसाइटी में लड़ते थे। इससे पहले पुलिस की पूछताछ में आफताब ने अपना अपराध कबूल करते हुआ कहा था कि उसने श्रद्धा की हत्या के बाद 10 घंटे में उसके शव के टुकड़े-टुकड़े किए। शव काटने के दौरान आफताब ने बीयर भी पी। फिर नेटफिल्क्स पर वीडियो देखकर सो गया था। श्रद्धा की हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए आफताब ने वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल किया था।

यह भी पढ़ें - आफताब ने श्रद्धा की बेरहमी से की हत्या, शव के 35 टुकड़े कर जंगल में फेंका, ऐसे हुआ खुलासा