30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राइवर को आई झपकी ने पुण्य स्नान से पहले छह महिलाओं की ले ली जान, अनियंत्रित होकर कार गड्ढे से टकराई

तेज रफ्तार कार के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के लिए बने गड्ढे में जा भिड़ी। इससे उसमें सवार आधा दर्जन महिलाओं की मौत हो गई। ड्राइवर सहित पांच अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। अभनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक भिलाई के रहने वाले हैं और माघी पुन्नी मेला में पुण्य स्नान के लिए राजिम जा रहे थे।

2 min read
Google source verification

image

Narad Yogi

Feb 17, 2022

एक साथ 6 महिलाओं की मौत से सिसकी मिनी इंडिया, बेटे ने कहा मां हर साल पुन्नी मेला साल जाती थी, पता नहीं था ये आखिरी सफर होगा...

एक साथ 6 महिलाओं की मौत से सिसकी मिनी इंडिया, बेटे ने कहा मां हर साल पुन्नी मेला साल जाती थी, पता नहीं था ये आखिरी सफर होगा...

रायपुर.
तेज रफ्तार कार के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के लिए बने गड्ढे में जा भिड़ी। इससे उसमें सवार आधा दर्जन महिलाओं की मौत हो गई। ड्राइवर सहित पांच अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। अभनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक भिलाई के रहने वाले हैं और माघी पुन्नी मेला में पुण्य स्नान के लिए राजिम जा रहे थे। लेकिन पुण्य स्नान से पहले ही असमय मौत के शिकार हो गए।
पुलिस के मुताबिक भिलाई पॉवर हाउस से स्कार्पियो और जाइलो सीजी 04 एलडी 1581 में सवार होकर महिलाएं व बच्चे राजिम पुन्नी मेला जा रहे थे। सुबह करीब 6 बजे अभनपुर मार्ग में केंद्री के पास जाइलो अचानक अनियंत्रित हो गई। और डिवाइडर बनाने के लिए दोनों सड़क के बीच खोद गए गड्ढे में जा टकराई। इससे कार के सामने वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार सुचित्रा शाहा (66), सवितारानी धर (60), रीना उर्फ काजल कर्मकार(34), मीरा उर्फ रीना दास (70) की मौके पर मौत हो गई। और रीना चौधरी (34) और अर्चना माला (45) की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई। ड्राइवर नूर मोहम्मद को भी हल्की चोटें आईं। कार में सवार 5 अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभनपुर पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुण्य स्थान के लिए निकले थे
सभी भिलाई के सुभाष नगर के रहने वाले हैं। राजिम में आयोजित पुन्नी मेले में शामिल होने जा रहे थे। पुण्य स्नान में शामिल होने के लिए भिलाई से करीब 4 बजे सभी निकले थे। अभनपुर के पास स्कार्पियो आगे निकल गई। और जाइलो कार पीछे आ रही थी। मोंटफोर्स स्कूल के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई।
10 फीट तक उठ गया था पिछला हिस्सा
अनियंत्रित जाइलो सड़क से उतर कर डिवाडर के लिए खोदे गए गड्ढे में जा भिड़ी। इससे उसके सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के समय कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि गड्ढे से टकराते ही कार का पिछला हिस्सा करीब 10 फीट उठ गया था। इसी के चलते उसमें सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं।
सभी को सिर पर चोट
सभी मृतकों के सिर पर चोट लगी है। अधिक उम्र होने और सिर पर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई एए अंसारी व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और सभी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। गंभीर घायलों को अंबेडकर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

शहर में बेखौफ हुए अपराधी, आधी रात बीच सड़क पर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू