
चेन्नई: पूरे देश को दहला देने वाले प्रद्मुमन हत्याकांड के बाद भी स्कूलों की लापरवाह रवैये में कोई बदलाव नहीं देखने को को मिल रहा है। बुधवार को ही लखनऊ की एक स्कूल में पहली की छात्र को चाकुओं से गोंद कर हत्या की कोशिश के बाद तमिलनाडु से तो हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
तमिलनाडु में पेरम्बूर के डॉन बॉस्को स्कूल में दसवीं कक्षा के एक छात्र की पीटी शिक्षक की ओर से दी गयी सजा के दौरान मौत हो गयी। आरोपी शिक्षक को आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पीटी शिक्षक जय सिंह को छात्रों और अभिभावकों के विरोध-प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किया गया।
छात्र को दी डकवॉक की सजा
छात्र के पिता ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। स्कूल प्रबंधन ने आज उसे निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि दसवीं के छात्र नरेंद्रन (15) को जय सिंह ने स्कूल देर से आने पर ‘डकवॉक’करने की सजा दी थी। वह सजा के दौरान ही अचेत हो गया और उसकी मौत हो गयी।
गिड़गिड़ा रहा था छात्र
नरेंद्रन के सहपाठियों ने बताया कि वह सजा के दौरान रो रहा था और काफी तकलीफ में नजर आ रहा था। वह लगातार शिक्षक से माफी भी मांग रहा था लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा। उसका रक्तचाप अचानक बहुत नीचे गिर गया और वह अचेत हो गया। नरेंद्रन का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
स्कूल के अंदर छात्र की चाकू से मारकर हत्या की कोशिश
लखनऊ के अलीगंज के स्थित ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज में मंगलवार को गुरुग्राम के प्रद्मुमन हत्याकांडजैसी अमानवीय वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया। कॉलेज के बाथरूम में एक छात्र खून से सनी हालत में मिला। उसके शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव मिले। इस घटना को कॉलेज प्रशासन ने 24 घंटे तक दबाए रखा। दरअसल मंगलवार को सुबह 10 बजे स्कूल के बाथरूम में पहली क्लास का छात्र ऋतिक सिंह (7) खून से लथपथ हाल में मिला। उसे बाथरुम के अंदर बंद किया गया था। प्रार्थना के बाद कॉलेज के डिस्पलिन डेड राउंड पर थे। इसी दौरान बाथरूम के अंदर से खटखटाने की आवाज आ रही थी। जब उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खोला तो ऋतिक खून से सना हुआ दिखाई दिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने बिना पुलिस को सूचना दिए, छात्र को केजीएमयू अस्पताल में एडमिट कराया। डॉक्टरों के मुताबिक छात्र के पेट, छाती और चेहरे पर धारधार हथियार से हमला किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रामा सेंटर में भर्ती ऋतिक सिंह को देखने के लिए पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने स्कूल में बड़ी लापरवाही के कारण हुई इस वारदात के लिए प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है।
Published on:
18 Jan 2018 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
