19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Violence के आरोपी Tahir Hussain की मुश्किलें बढ़ीं, BJP ने सदस्यता रद्द करने की उठाई मांग

National Capital Delhi में CAA के खिलाफ दंगों को लेकर देश की सियासत एक बार फिर से गरमा गई आरोपी Aam Aadmi Party suspended councilor Tahir Hussain के मुद्दे पर BJP Leader आप पर लगातार हमलावर

2 min read
Google source verification
Delhi Violence के आरोपी Tahir Hussain की मुश्किलें बढ़ीं, BJP ने सदस्यता रद्द करने की उठाई मांग

Delhi Violence के आरोपी Tahir Hussain की मुश्किलें बढ़ीं, BJP ने सदस्यता रद्द करने की उठाई मांग

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 ( CAA ) के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बीच दंगों को लेकर देश की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। दरअसल, दिल्ली दंगों ( Delhi Violence ) के आरोपी आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ( Aam Aadmi Party suspended councilor Tahir Hussain ) के मुद्दे पर भाजपा नेता ( BJP Leader ) आप पर लगातार हमलावर है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम ( Municipal Corporation of Delhi )
से पार्षद ताहिर हुसैन ( Tahir Hussain ) की मेंबरशिप रद्द करने की मांग की है। भाजपा इसके लिए शहर के मेयर को पत्र लिखने की तैयारी कर रहे हैं।

Delhi : 12 साल की मासूम से हैवानियत करने वालो दरिंदा गिरफ्तार, पहले भी कर चुका हत्या

आईएएनएस के अनुसार साजिश रचने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार करने के बाद आम आदमी पार्टी ( AAP ) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ( Tahir Hussain ) को लेकर फिर से राजनीति गरमा गई है। बीजेपी नेता ( BJP Leader ) ताहिर हुसैन के मुद्दे पर लगातार आम आदमी पार्टी ( AAP ) पर हमलावर हैं। अब भाजपा ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम ( Delhi Nagar Nigam ) से पार्षद ताहिर हुसैन की सदस्यता रद्द करने की मांग उठाई है। इसके लिए मेयर को पत्र लिखने की तैयारी है। बीजेपी की दिल्ली इकाई ( Delhi BJP ) के मीडिया संयोजक नीलकांत बख्शी ( Nilkanth Bakshi ) ने आईएएनएस से कहा, "दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) की इंटरोगेशन रिपोर्ट के मुताबिक दंगों की साजिश रचने में ताहिर हुसैन ने अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनकी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ( AAP MP Sanjay Singh ) अपनी पार्टी के पार्षद का अब किस मुंह से बचाव करेंगे? दिल्ली को दंगों ( Delhi Violence ) की आग में झोंकने को लेकर उन्हें जवाब देना चाहिए।"

Delhi में Coronavirus के अलावा अब Dengue का प्रकोप, 30 से ज्यादा केस रिकॉर्ड

आईएएनएस के अनुसार बीजेपी नेता नीलकांत बख्शी ( BJP leader Neelkant Bakshi ) ने कहा कि जनवरी, फरवरी से लेकर निगम की लगातार चार बैठकों में ताहिर की मौजूदगी नहीं थी। जब फरवरी में दंगे हुए थे, तब निगम की बैठकों में ताहिर नहीं जाते थे। इससे साफ पता चलता है कि वह तब दंगे की साजिश रचने में लगे थे। नियम है कि अगर तीन बैठकों में लगातार कोई पार्षद बिना वाजिब कारण के गायब रहता है तो सदस्यता रद्द करने की व्यवस्था है। अब भाजपा मेयर को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग करेगी।

Coronavirus: India में COVID के 56,282 नए मामले, 19,64,536 हुई कुल मरीजों की संख्या

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की इंटोरेगेशन रिपोर्ट के मुताबिक, ताहिर हुसैन ने यह बात स्वीकार की है कि उन्होंने अपनी छत पर कांच की बोतल, पेट्रोल, एसिड और पत्थर आदि इकट्ठा किया था। ताहिर हुसैन ने हिंसा भड़काने के लिए अपने परिचित खालिद सैफी को सड़कों पर लोगों को जुटाने की जिम्मेदारी दी थी। उत्तर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वार्ड 59, नेहरू विहार से पार्षद ताहिर हुसैन के दिल्ली दंगों में घिरने पर बीते फरवरी में आम आदमी पार्टी ने निलंबित कर दिया था।