25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति को काबू करने के चक्कर में फर्जी तांत्रिक के पास पहुंची बीवी, ठगने के आरोप में बाबा हुआ गिरफ्तार

पिछले छह महीने से उसका पति उसे और उसके तीन साल के बेटे को नजरअंदाज कर रहा था

2 min read
Google source verification
Tantrick

पति को काबू करने के चक्कर में फर्जी तांत्रिक के पास पहुंची बीवी, ठगने के आरोप में बाबा हुआ गिरफ्तार

गुरुग्राम। यहां पर एक ऐसे शख्स को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है जो खुद को 'तांत्रिक बाबा' कहता है। बाबा ने एक महिला से सोना और हजारों रुपए भी ठग लिए। 'तांत्रिक' महिला से उसके पति को भूतों से छुड़ाने का दावा करता था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने 33 वर्षीय सूफी बाबा माजिद को गिरफ्तार किया है।

दाढ़ी-मूंछ मुंडाना नहीं आया पाखंडी बाबा के काम, किशोरी का अपहरण कर करने वाला था कुछ ऐसा काम

शादी बचाने के लिए महिला पहुंची बाबा के पास

पीड़ित महिला अपनी शादी बचाने और भूत प्रेतों से अपने पति को दूर करने के लिए गुरुग्राम के बस स्डैंट के निकट सूफी बाबा के पास पहुंची। मूल रूप से मेरठ का रहने वाला 'तांत्रिक बाबा' माजिद ने महिला को ठगना शुरू कर दिया। दो-तीन हफ्ते तक बाबा ने 'झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र' किया। इस बाहने महिला से बाबा ने हजारों रूपए भी ठग लिए। इस बीच महिला के पति के रवैये में एकदम से बदलाव आया। पीड़ित के पति ने तलाक की मांग रख दी। जिससे गुस्साई महिला जब तांत्रिक के पास पहुंची तो तांत्रिक ने कहा कि, "तुम्हारा पति अब नियंत्रण से बाहर हो गया अब कभी वापस नहीं लौट कर आएगा।" इस के बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने बाबा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर राहुल ईश्वर ने दिया ये बयान, देखें वीडियो
महिला को था दूसरी शादी का शक

महिला के मुताबिक," देवीलाल नगर कॉलिनी के रहने वाला उसका पति शहर की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पिछले छह महीने से उसका पति उसे और उसके तीन साल के बेटे को नजरअंदाज कर रहा था। घर भी नहीं आता था। महिला को शक था कि उसके पति का कहीं चक्कर चल रहा था। तनाव के बीच एक दिन महिला को बाबा का विज्ञापन दिखा। 24 जून को महिला ने बाबा से संपर्क किया। उसने वादा किया कि वह उसके पति को सही कर देगा। कई बार फर्जी तांत्रिक ने महिला से पैसों की मांग की। जिसे पूरा किया गया। आखिर में तांत्रिक ने कहा कि उसका पति अब हाथ से निकल चुका है उसका कुछ नहीं हो सकता है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।