
CRPF कैंप पर आतंकी हमला, सेना के जवान ने भी की फायरिंग, सर्च अभियान जारी
नई दिल्ली। देश नये साल का जश्न मना रहा है। लेकिन, सरहद से काफी बुरी खबर आ रही है। दरअसल, देर रात त्राल क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप पर अचानक आतंकियों ने हमला बोल दिया। आतंकियों ने कैंप पर फायरिंग की और यूबीजीएल ग्रेड भी दागे। हालांकि, गनीमत रही की इस हादसे में कोई जवान शहीद नहीं हुआ। लेकिन, इलाके में हड़कंप मच गया।
यह है पूरा मामला...
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के पुलावामा जिले में त्राल के मडूरा गांव में सीआरपीएफ की 180 बटालियन का कैंप है। रात करीब 12:10 मिनट पर आतंकियों ने कैंप पर हमला कर दिया। आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और ग्रेनेड दागे। इस हमले के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि, सेना की जवान तुरंत एक्टिव हो गई। सीआरपीएफ ने रात को ही क्षेत्र को घेर लिया था। सेना और स्थानीय पुलिस की मदद से क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकी फरार हो गए। तीन महीनों के दौरान में त्राल में सुरक्षाबलों के कैंप पर यह छठा हमला है। इससे पहले तीन सेना कैंप और दो सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला कर चुके हैं। यह हमले मडूरा के अलावा बटगुंड, पंजू, बजवानी क्षेत्र किए गए थे।
हालांकि, इस हमले पर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। साथ ही इस हमले में किसी भी तरह का कैसा नुकसान हुआ, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। लेकिन, घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।
Published on:
01 Jan 2019 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
