
टेरर फंडिंग: जहूर अहमद वटाली पर ED की कार्रवाई, 6.19 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली। देश में आतंकियों के मददगारों पर प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate ) की कार्रवाई जारी है। टेरर फंडिंग केस के तहत ईडी ने जहूर अहमद वटाली ( Zahoor Ahmad Shah Watali ) एकबार शिकंजा कसा है। एजेंसी ने वटाली और उसके परिवार की 6.19 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली। आरोप है कि कश्मीरी व्यापारी वटाली ने इन संपत्तियों को 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर ( Lashkar-e-Taiba ) चीफ हाफिज सईद ( Hafiz Saeed ) से मिले धन से खरीदा है।
पिछले महीने जब्त हुई थी 1.3 करोड़ की संपत्ति
इससे पहले 12 मार्च को भी एजेंसी ने हरियाणा के गुरुग्राम में वटाली की 1.3 करोड़ रुपए मूल्य की अचल संपत्ति जब्त की थी। ईडी ने कहा था कि देशभर में वटाली की 24 संपत्तियों की पहचान की गई है। इन कथित संपत्तियों की कीमत 15 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई गई थी।
कश्मीर में आतंक के लिए करता है फंडिंग
वित्तीय जांच एजेंसी आंतकी हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन समेत अन्य के खिलाफ मामलों की जांच कर रही है। सईद लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जमात-उद-दावा (जेयूडी) का संस्थापक है। सैयद सलाहुद्दी हिजबुल मुजाहिदीन (एचयूएम) का प्रमुख है। सूत्र बताते हैं कि वटाली का पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों, आतंकवादी समूहों समेत सईद और सलाहुद्दीन से बहुत अच्छे संबंध थे। वटाली सीमा पार अपने आकाओं से कश्मीर घाटी में अलगाववादी नेताओं को धन देने के लिए निर्देश प्राप्त करता था।
Published on:
16 Apr 2019 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
