31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेरर फंडिंग: जहूर अहमद वटाली पर ED की कार्रवाई, 6.19 करोड़ की संपत्ति जब्त

टेरर फंडिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई लश्कर से संबंध रखने वाले कश्मीरी व्यापारी वटाली पर गिरी राज कश्मीर घाटी में अलगाववादियों को देता था पैसा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Apr 16, 2019

Zahoor Ahmad Shah Watali

टेरर फंडिंग: जहूर अहमद वटाली पर ED की कार्रवाई, 6.19 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली। देश में आतंकियों के मददगारों पर प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate ) की कार्रवाई जारी है। टेरर फंडिंग केस के तहत ईडी ने जहूर अहमद वटाली ( Zahoor Ahmad Shah Watali ) एकबार शिकंजा कसा है। एजेंसी ने वटाली और उसके परिवार की 6.19 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली। आरोप है कि कश्मीरी व्यापारी वटाली ने इन संपत्तियों को 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर ( Lashkar-e-Taiba ) चीफ हाफिज सईद ( Hafiz Saeed ) से मिले धन से खरीदा है।

नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस जारी, चुनाव आयोग ने 'मुस्लिम एकजुटता' वाले बयान की CD मांगी

पिछले महीने जब्त हुई थी 1.3 करोड़ की संपत्ति

इससे पहले 12 मार्च को भी एजेंसी ने हरियाणा के गुरुग्राम में वटाली की 1.3 करोड़ रुपए मूल्य की अचल संपत्ति जब्त की थी। ईडी ने कहा था कि देशभर में वटाली की 24 संपत्तियों की पहचान की गई है। इन कथित संपत्तियों की कीमत 15 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई गई थी।

कश्मीर में आतंक के लिए करता है फंडिंग

वित्तीय जांच एजेंसी आंतकी हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन समेत अन्य के खिलाफ मामलों की जांच कर रही है। सईद लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जमात-उद-दावा (जेयूडी) का संस्थापक है। सैयद सलाहुद्दी हिजबुल मुजाहिदीन (एचयूएम) का प्रमुख है। सूत्र बताते हैं कि वटाली का पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों, आतंकवादी समूहों समेत सईद और सलाहुद्दीन से बहुत अच्छे संबंध थे। वटाली सीमा पार अपने आकाओं से कश्मीर घाटी में अलगाववादी नेताओं को धन देने के लिए निर्देश प्राप्त करता था।

Crime से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .