12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेरर फंडिंग केस में अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी पर NIA का शिकंजा, घर को किया सीज

Terror Funding Case आसिया अंद्राबी पर NIA का शिकंजा Asiya Andrabi के घर को NIA ने कर लिया अटैच लश्कर-ए-तैयबा के मास्टर माइंड हाफिज सईद के संपर्क में Asiya Andrabi  

3 min read
Google source verification
Terror Funding Case

टेरर फंडिंग केस में अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी पर NIA का शिकंजा, घर को किया सीज

नई दिल्ली। टेरर फंडिंग मामले ( Terror funding case ) में गिरफ्तार कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ( Asiya Andrab ) पर अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) ने शिकंजा कस दिया है। बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एनआईए ने आसिया के घर को अटैच कर लिया है। एनआईए की इस कार्रवाई के बाद आसिया अब अपने मकान को जांच पूरी होने तक नहीं बेच नहीं पाएंगी।

अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ( Asiya Andrab ) पर कार्रवाई

एनआईए के अनुसार टेर फंडिंग ( Terror Funding Case ) में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ( Asiya Andrab ) पर कार्रवाई की गई है। उनके घर को अटैच किया गया है। हालांकि इस दौरान घर की तलाशी नहीं ली गई। गौरतलब है कि आसिया अंद्राबी ने खुद यह बात कही है कि वह पाक सेना के अफसर के माध्यम से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ( LeT ) के मास्टर माइंड हाफिज सईद ( Hafiz Saeed ) के संपर्क में आई थी।

कनार्टक संकट: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बागी विधायक, स्पीकर पर नियमों के उल्लंघन का आरोप

अलगाववादी नेताओं से भी पूछताछ में जुटी NIA

आसिया ( Terror Funding Case ) ने भी खुलासा किया कि वह अफसर दुख्तारन-ए-मिल्लत नेता अंद्राबी ( Asiya Andrab ) का संबंधी था। इस खुलासे के बाद हरकत में आई एनआईए अंद्राबी के साथ ही पकड़ में आए दो अन्य अलगाववादी नेताओं से भी पूछताछ में जुटी है।

अंद्राबी का भतीजा पाक आर्मी में बड़ा अफसर

दरअसल, अंद्राबी ( Asiya Andrab ) कश्मीर यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजएट हैं। वह चार साल पहले अचानक पाकिस्तानी झंडा फहराने और पाक राष्ट्रगान गाने की वजह से चर्चा में आईं थी। चर्चा तो यहां तक है कि अंद्राबी का भतीजा पाक आर्मी में बड़ा अफसर है। इसके साथ ही उसका एक अन्य रिश्तेदार पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में है।

BJP विधायक चैंपियन का तमंचे पर डिस्को, 'जाम और हथियार' से पार्टी में बना रहे थे माहौल

कश्मीरी अलगाववादी शब्बीर शाह, अंद्राबी को न्यायिक हिरासत में

आपको बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने पिछले दिनों कश्मीरी अलगाववादी नेताओं- शब्बीर शाह, मसरत आलम भट व आसिया अंद्राबी ( Asiya Andrab ) को आतंकवादी धनपोषण (फंडिंग) ( Terror Funding Case ) मामले में 12 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है।

सियासी जंग अखाड़ा बना मुंबई, डीके शिवकुमार के खिलाफ लगे 'गो बैक' के नारे

न्यायिक हिरासत में भेजने का आग्रह

इन नेताओं को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) की 10 दिन की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनिल अंतिल के समक्ष पेश किया गया। एनआईए ने अदालत से इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आग्रह किया।

वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए पेश होने का आग्रह

अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए अंद्राबी ( Terror Funding Case ) ने अदालत से अगली सुनवाई में वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए पेश होने का आग्रह किया। अदालत ने बचाव पक्ष के वकील से अवकाश के बाद संबंधित अदालत से संपर्क करने को कहा।

4 जून को किया गिरफ्तार

शाह, भट व अंद्राबी ( Asiya Andrab ) को आतंकी फंडिंग ( Terror Funding Case ) मामले के संबंध में 4 जून को गिरफ्तार किया। आतंकी फंडिंग मामले को एनआईए ने कश्मीर घाटी में हिंसा भड़कने के बाद मई 2017 में दर्ज किया।

बशीर अहमद भट उर्फ पीर सैफुल्लाह शामिल

एजेंसी ने अब तक ( Terror Funding Case ) कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है। इसमें आफताब हिलाली शाह उर्फ शाहिद-उल-इस्लाम, अयाज अकबर खांडे, फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह, रजा मेहराजुद्दीन कलवल व बशीर अहमद भट उर्फ पीर सैफुल्लाह शामिल हैं।