12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सुर्खियों में आया बकरे चोरी का ये मामला

Ajmer News: अचानक ढाणी के ही कानाराम, मुकेश, बबलू, ओमप्रकाश कहार घर में जबरन घु़सकर गुड्डू को उठा ले गए। जब इसका विरोध कर बीच-बचाव किया तो उन्होंने कहा कि इसने हमारा बकरा चोरी किया है इसकी सजा हम देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
goat theft

प्रतीकात्मक तस्वीर

अजमेर/श्रीनगर। समीपवर्ती बालद का दडा में बकरे को चोरी कर बेचान की बात को लेकर दो नाबालिगों के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया। थाने में रिपोर्ट देते हुए बालद का दडा निवासी सोना देवी कहार ने बताया कि उसका पुत्र गुड्डू (14) सुबह 10 बजे घर पर था।

अचानक ढाणी के ही कानाराम, मुकेश, बबलू, ओमप्रकाश कहार घर में जबरन घु़सकर गुड्डू को उठा ले गए। जब इसका विरोध कर बीच-बचाव किया तो उन्होंने कहा कि इसने हमारा बकरा चोरी किया है इसकी सजा हम देंगे। उसे सभी कानाराम के घर ले गए। उसके साथ ही देवराज कहार को भी उठा ले गए।

दोनों बच्चों के साथ कानाराम के घर पर पेड़ से बांधकर लकड़ी से बेरहमी से मारपीट की। इसकी सूचना पुलिस थाने में दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों नाबालिग को उनसे छुड़वाया गया। देवराज व गुड्डू के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। युवकों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया। पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट के आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 342, 323, 34 आईपीसी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : दरिंदा बोला…वह देखकर मुस्कुराई थी, इसलिए किवाड़ तोड़ अंदर घुस गया