
फर्जी दस्तावेज पर ऋण लेने पहुंचा, हुआ गिरफ्तार
पटना। बिहार के पीरबहोर जिले में एक सेवानिवृृत्त वायुसेना अधिकारी ने कथितरूप से अपनी बेगम को तीन तलाक दे दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को बिहार पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता के मुताबिक, "मैं पिछले एक माह से अपनी बहन के घर पर रह रही हूं। आज वह (पति) घर आए और बहुत तेजी से वो तीन शब्द बोले। इतना बोलने के बाद उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन मेरे परिवार के सदस्यों ने उन्हें पकड़ लिया।"
इसके बाद घरवालों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। आरोपी व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अली इमाम के रूप में की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खान ने कहा, "हम इस मामले को देख रहे हैं। जांच जारी है।"
गौरतलब है कि बीते 1 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 पर अपनी सहमति दे दी थी। इसके बाद तुरंत तीन तलाक देना एक अपराध बन गया और इसके अंतर्गत पति को तीन साल तक के कारावास का भी प्रावधान है।
Updated on:
31 Aug 2019 02:17 pm
Published on:
31 Aug 2019 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
