30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : तेलंगाना में चीखती रही महिला पुलिसकर्मी, लोग बरसाते रहे लाठियां

तेलंगाना में TRS Worker Attack on women police पौधा रोपण के लिए पहुंचा पुलिस और वन रक्षकों का दल TRS के कार्यकर्ताओं ने बोल दिया हमला

2 min read
Google source verification
telangana

नई दिल्ली।तेलंगाना ( Telangana ) में उस वक्त हर कोई हैरान हो गया जब खाकी पर लाठियां बरसने लगीं। दरअसल तेलंगाना के आसिफाबाद में तेलंगाना राष्ट्र समिति ( TRS ) के कार्यकर्ताओं ने पौधा रोपण के दौरान पुलिस दल और वन रक्षकों की टीम पर हमला बोल दिया।

कार्यकर्ताओं का गुस्सा एक महिला पुलिसकर्मी पर भी फूटा। उन्होंने एक ट्रैक्टर पर खड़ी महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं उस पर जमकर लाठियां बरसाना शुरू कर दीं। महिला पुलिसकर्मी चीखती रही, चिल्लाती रही लेकिन न तो साथ खड़े किसी सहयोगी ने उसकी मदद की और ना किसी अन्य व्यक्ति ने।

दिल्ली बुराड़ी कांडः एक साल बाद भी रोंगटे खड़े कर देता है वो मंजर, आज ही के दिन हुआ था अनुष्ठान

लाठी-डंडों से लगी चोट के कारण महिला पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गईं और वहीं गिर गईं। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। आरोप है कि पुलिस टीम पर हमला करने वाली इस टीम का नेतृत्व टीआरएस विधायक कोनेरु कोनप्पा का भाई कोनेरु कृष्णा कर रहा था।

जायरा वसीम के एक्टिंग छोड़ने पर बोले उमर अब्दुल्ला- ये उनका फैसला, हम सवाल उठाने वाले कौन ?

ये था पूरा मामला
तेलंगाना के आसिफाबाद में कागज नगर में पौधा रोपण के लिए पहुंचे पुलिस कर्मियों के दल और वन रक्षकों की टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। इस बीच उग्र भीड़ को समझाने के लिए एक महिला पुलिसकर्मी ट्रैक्टर पर चढ़ गई और उन्हें शांत करने लगी। गुस्साई भीड़ ने इस महिला पुलिसकर्मी पर ही जमकर लाठियां भांजना शुरू कर दिया।