27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़झाला, भाजपा नेता समेत चार लोग गिरफ्तार

पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp

पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़झाला, भाजपा नेता समेत चार लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली। गुजरात से काफी सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां की पुलिस ने दो भाजपा नेता, एक पुलिस ऑफिसर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सब पर अहमदाबाद से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक करने का आरोप लगा है। पुलिस का कहना है कि घटना के मुख्य आरोपी को अभी पकड़ा जाना बाकी है।

यह है पूरा मामला...

पुलिस का कहना है कि सब-इंस्पेक्टर पीवी पटेल, भजापा नेता मुकेश चौधरी और मनहार पटेल, निजी हॉस्टल मालिक रुपल शर्मा को सोमवार सुबह शिकायत दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। वहीं, वडोदरा नगर निगम के कर्मचारी यशपाल सोलंकी का अभी पकड़ा जाना बाकी है। वह घटना का मुख्य आरोपी है। जानकारी के मुताबिक, गुजरात के 2,440 केंद्रों पर दोपहर के तीन बजे 8.75 लाख परीक्षार्थियों को यह प्रवेश परीक्षा देनी थी। लेकिन, उससे पहले ही पेपर लीक हो गया। जिसके कारण पूरे गुजरात में हड़कंप मच गया।

मुख्यमंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गृह मंत्रालय को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हालांकि, विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने इस मामले पर एसआईटी का गठन करने की मांग की है जिसका नेतृत्व उच्च न्यायालय के न्यायधीश करेंगे। वहीं, भाजपा ने अपने दोनों ने नेता पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया है। इधर, विपक्ष का आरोप है कि इस घटना के पीछे भाजपा का हाथ है क्योंकि गुजरात में उन्हीं की सरकार है। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। लेकिन, इस घटना ने मुख्यमंत्री को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।