
Two BSF Jawans Arrested in Gang rape with girl in North 24 Parganas West Bengal
BSF Jawans Arrested in Gang Rape Case: देश की सुरक्षा में तैनात जवानों से राष्ट्रप्रेम के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाए रखने की अपेक्षा की जाती है। माना जाता है कि सेना के जवानों के बेसकैंप के साथ आपराधिक गतिविधियां कम हो जाती है। लेकिन कई बार जवानों के ऐसे शर्मनाक मामले सामने आ जाते हैं, जिसपर पहली नजर में विश्वास करना मुश्किल है। अब पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के दो जवानों पर गैंगरेप का सनसनीखेज आरोप लगा है।
दरअसल पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले के बगदा में भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी से बीएसएफ के दो जवानों को एक महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए बीएसएफ जवानों में एक सहायक उप-निरीक्षक एस.पी. चेरो और एक कांस्टेबल अतलाफ हुसैन शामिल हैं। ये दोनों बीएसएफ की 68वीं बटालियन से जुड़े थे, जो मौजूदा समय में बगदा के बजीतपुर इलाके में तैनात है।
दोनों को शनिवार को जिला अदालत में पेश किया गया। बनगांव जिले के पुलिस अधीक्षक तरुण हलदार के मुताबिक, गुरुवार देर रात जितपुर सीमा पर दुष्कर्म की घटना हुई। हलदार ने बताया कि दोनों आरोपी 23 वर्षीय पीड़िता को अकेला पाकर उसे जबरन खेत में ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे बेहोशी की हालत में वहीं छोड़ दिया।
बनगांव के एसपी ने बताया कि शुक्रवार शाम पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिर शुक्रवार देर रात बीएसएफ के दो आरोपी जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पीड़िता जितपुर के पास सीमा के पास क्यों गई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि पूरी संभावना है कि वह सीमा पार करने की कोशिश कर रही थी, तभी बीएसएफ के दो जवानों ने उसे देखा।
वहीं इस मामले की जानकारी बीएसएफ के पूर्वी कमान के कार्यालय को भी दे दी गई है। जिसके बाद बीएसएफ के वरीय अधिकारियों ने इस मामले में जिला पुलिस अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इधर जवानों द्वारा गैंगरेप किए जाने की जानकारी सामने आते ही लोगों के मन में सेना के प्रति सम्मान की भावना में कमी आई है।
Published on:
27 Aug 2022 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
