
पश्चिम बंगाल: 24 परगना में बम धमाका, दो की मौत
नई दिल्ली।पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के कांकीनाड़ा में एक बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
देर रात देसी बम से हमला
जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात कांकीनाड़ा में देसी बम से धमाका किया गया। धमाके की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंधेरे का फायदा उठाते हुए इलाके में देसी बम फेंका गया था। साथ ही डकैतियां भी हुई। इस धमाके में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मृतक की अब तक नहीं हुई पहचान
वहीं, आनन-फानन लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और इलाके में छानबीन की जा रही है। हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
घटना को लेकर प्रशासन की ओर से अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई है। यह भी नहीं बताया गया है कि हमलावर कौन थे। इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
पश्चिम बंगाल में लगातार जारी है हिंसा
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से पश्चिम बंगाल में लगातार तनाव बना हुआ है। कांकीनाड़ा चुनावी हिंसा को लेकर काफी सुर्खियों में है। चुनाव बीत जाने के बाद भी यहां हिंसा जारी है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ता एक दूसरे के सामने हैं। दोनों पार्टियों के कई कार्यकर्ताओं की अब तक हत्याएं हो चुकी हैं।
बीजेपी और टीएमसी दोनों एक दूसरे को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक राजनीति गरमाई हुई है।
Published on:
11 Jun 2019 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
