
UP Police Encounter
UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मंगलवार तड़के एक एनकाउंटर में 1.25 लाख का इनामी बदमाश गुरफान मारा गया। इस कार्रवाई को यूपी एसटीएफ ने अंजाम दिया है। एसटीएफ ने मौके से नाइन एमएम की एक कारबाईन, 32 बोर की एक पिस्टल और अपाचे बाइक बरामद किया है।
13 मामले थे दर्ज
बता दें कि प्रतापगढ़ के रहने वाले गुरफान पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट के सात मामलों समेत 13 आपराधिक मामले दर्ज थे। इस का आतंक प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर समेत आस-पास के जिलों में व्याप्त था।
क्रास- फायरिंग में हुआ ढेर
STF के अतिरिक्त महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि, एसटीएफ की टीम पर गुरफान ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। उसके पास से 9 एमएम कार्बाइन और एक 32 बोर की पिस्टल भी एसटीएफ की टीम ने बरामद की है। उन्होंने आगे बताया कि उसकी गिरफ्तारी पर प्रयागराज जोन एडीजी द्वारा ₹1 लाख का इनाम घोषित किया गया था, साथ ही सुल्तानपुर पुलिस द्वारा अतिरिक्त ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।
Updated on:
27 Jun 2023 08:44 am
Published on:
27 Jun 2023 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
