3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुझे कोई डिग्गी में पकड़कर ले गया’,14 साल की लड़की ने रची अपने ही अपहरण की कहानी, फिर ऐसे हुआ खुलासा

Uttarakhand: एक अपहरण की घटना से ऐसा हड़कंप मचा कि पुलिस और परिजन बच्ची को ढूँढने में दिन-रात जुट गए लेकिन जब ये गुत्थी सुलझी तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। ये लड़की दो दिनों तक पुलिस और परिजनों को नचाती रही।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jul 13, 2022

Uttarakhand:A minor girl from Rudraprayag fakes kidnapping to fools police and family

Uttarakhand:A minor girl from Rudraprayag fakes kidnapping to fools police and family

अपहरण का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी की हैरत में डाल दिया है। जिले में 14 साल की लड़की के अपहरण की खबर फैली तो हड़कंप मच गया। ये लड़की 2 दिनों तक घर से गायब रही और फिर अपने परिजनों को अपने अपहरण की बात बताई। परिजनों ने तुरंत मामला दर्ज करवाया और पुलिस जांच में जुट गई। जांच के बाद लड़की मिली तो सामने आया कि उसका अपहरण तो हुआ ही नहीं था अब परिजन पुलिस के सवालों के घेरे में हैं।

दरअसल, ये मामला है उत्तराखंड के ऊखीमठ के भींगी गांव का जहां 14 साल की लड़की के अपहरण का मामला सामने आया कि लड़की रुद्रप्रयाग दवाई लेने गई थी लेकिन वापस नहीं आई। लड़की ने अपने परिजनों को फोन कर कहा कि उसे कोई गाड़ी की डिग्गी में बैठाकर ले गया। इसके बाद उसके पिता ने इसकी शिकायत उसे पुलिस में करने को कही तो लड़की ने तुरंत 112 नंबर पर शिकायत दर्ज करवा दी। लड़की के परिजनों ने भी मामला दर्ज करवा दिया। परिजन और पुलिस महकमा उसे ढूँढने में जुट गया। पुलिस ने लड़की का फोन ट्रैक किया और दो दिन बाद उसकी लोकेशन का पता चला गया।

यह भी पढ़े- राजस्थान में फिर गला रेत कर हत्या, घर से अपहरण कर महिला को बनाया शिकार

पुलिस ने फोन ट्रैक कर लड़की को चौक बाजार से बरामद कर लिया। लड़की ने फिर बताया कि वो दवाई लेने के बहाने तिलवाड़ा तक घूमकर फिर गाँव लौट आई थी लेकिन उसे परिजनों की डांट का डर लगा तो घर में झूठ बोल दिया। लड़की ने बताया कि वो गाँव के आसपास ही छुपकर रह रही थी।

अब पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और लड़की के इस कदम पर सवाल कर रही है। वहीं, परिजनों का कहना है लड़की पर किसी साये का प्रभाव है जिक लिए उसका इलाज भी चल रहा है।

यह भी पढ़े- युवक का अपहरण, हाथ-पांव तोड़कर सड़क किनारे फैंका


बड़ी खबरें

View All

क्राइम

ट्रेंडिंग