सतना. रेल यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने यात्री ट्रेनों में अवैध वेण्डर पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन सतना से भोपाल के बीच अवैध वेण्डर पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग सका। हालांकि रेल सुरक्षा बल के आला अफसर इस मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए कई अफसर और कर्मचारियों को कार्रवाही के दायरे में ले चुके हैं। लेकिन इस अवैध कारोबार को बंद नहीं कराया जा सका।