28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: 10 हजार के इनामी आरोपी सहित 3 गिरफ्तार, अवैध हथियार भी किए बरामद 

राजगढ़ थाना पुलिस ने कार को टक्कर मारकर तोड़फोड़ करने और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Google source verification

राजगढ़ थाना पुलिस ने कार को टक्कर मारकर तोड़फोड़ करने और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, एक पिस्टल मय कारतूस और वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी बरामद की है।

थानाधिकारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि कालीपहाड़ी निवासी अमित कुमार पुत्र पप्पूराम मीना ने 1 फरवरी 2025 को राजगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शाम करीब 4 बजे अपनी कार से चिमरावली गांव जा रहा था। जब वह माचाड़ी से करीब एक किलोमीटर आगे फूटी खरखड़ा के पास पहुंचा, तो काले रंग की स्कार्पियो में आए बदमाशों ने उसे रिवॉल्वर दिखाकर गाड़ी रोकने की धमकी दी।

जब अमित कुमार ने गाड़ी नहीं रोकी, तो आरोपी मोनू पहलवान ने अपनी स्कार्पियो से पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे अमित की कार सड़क पर आड़ी हो गई। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायर किया और कार में तोड़फोड़ कर फरार हो गए।

पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और तीन आरोपियों मोहित उर्फ मोनू पहलवान पुत्र सीताराम मीना (निवासी भूड़ा) अभय मीना उर्फ रामोतार पुत्र घमंडी मीना (निवासी खरखड़ा पलवा) सचिन मीना उर्फ लड्डू पुत्र कल्याण सहाय मीना (निवासी सैंथली का बास, थाना रामगढ़) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, एक पिस्टल मय एक कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी जब्त की है। थानाधिकारी ने बताया कि मोनू पहलवान के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, अभय मीना उर्फ रामोतार पर एक मामला राजगढ़ थाने में और सचिन मीना उर्फ लड्डू पर एक मामला रामगढ़ थाने में दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इनके अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:
दिल्ली-अलवर रेल परियोजना मंजूर: घट जाएगी दिल्ली की दूरी… यहां से गुजरेगी नई रेल लाइन