नई दिल्ली। सेना के एक मेजर को कथित तौर पर अपनी सहयोगी की पत्नी की हत्या में भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया गया है। सहयोगी की पत्नी का शव दिल्ली छावनी इलाके में पाया गया था और उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने रविवार को कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मेरठ से मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें अब दिल्ली लाया जा रहा है। शैलजा द्विवेदी (35) का शव शनिवार को बरार चौक के पास पाया गया।