
विंता नंदा रेप केस: आरोपी आलोक नाथ को कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
नई दिल्ली। लेखक और प्रोड्यूसर विंता नंदा द्वारा लगाए गए रेप के मामले में एक्टर आलोक नाथ को बड़ी राहत मिली है। दिंडोशी सेशन कोर्ट से इस मामले में आलोक नाथ को अग्रिम जमानत मिल गई है। इस मामलें में 26 दिसंबर को सुनवाई की गई थी लेकिन फैसला नहीं सुनाया गया था, जिस पर आज दिंडोशी सेशन कोर्ट ने फैसला सुनाया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर चले #Metoo कैंपेन के जरिए विंता नंदा ने अभिनेता आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था।
पहले ही डाली थी अग्रिम जमानत की याचिका
वहीं, 26 दिसंबर को सुनवाई से पहले आलोक नाथ के वकील ने 13 दिसंबर को अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। इस मामले पर सुनवाई के दौरान आलोक नाथ के वकील ने सभी आरोपों को गलत बताया था, जिस पर विंता के वकील ने कहा था कि अगर आरोप गलत है तो आलोक नाथ कानून का सामना करने से क्यों डर रहे हैं।
Published on:
05 Jan 2019 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
