
Viral video of a young man barking like a dog in Bhopal
Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हिंदू युवक के साथ अमानवीय कृत का वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ दबंगों ने युवक को पहले गले में पट्टा पहनाते हैं, फिर उसे कुत्ता बनाकर भौंकने के लिए कहते है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंड़कंप मच गया गया है। वहीं प्रशासन ने आरोपी के घर को ढ़हवा दिया है। प्रदेश के गृहमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी की मामले की जांच कमिश्नर को सौंप दी गयी है।
नरोत्तम मिश्रा ने कमिश्नर को जांच के दिये आदेश
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने मंगलवार को मामले की जांच के लिए कमिश्नर को निर्देश दिये। उन्होंने अपने ट्वीट कहा, “भोपाल में युवक से मारपीट के वायरल वीडियो की घटना के जांच के आदेश पुलिस कमिश्नर को दिए गए हैं।” बता दें कि नरोत्तम मिश्र के निर्देश के दो घंटे बाद ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
3 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने समीर, साजिद और फैजान नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित विजय रामचंदानी की तहरीर पर एक्शन लिया गया है। वहीं पुलिस अरेस्ट किये गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर इन लोगों ने युवक के साथ इस अमानवीय घटना को क्यों अंजाम दिया।
आरोपियों पर लगाया जाएगा NSA
बाताया जाता है कि कथित तौर पर आरोपी युवक पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे थे। वीडियो में पीड़ित कहता नजर आ रहा है कि - मै मियां भाई बनने के लिए तैयार हूं। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरोपियों पर दोष द्रोह यानी NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
21 Jun 2023 10:58 am
Published on:
21 Jun 2023 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
