
clash between BJP and TMC workers1 killed and 6 injured
Crime News: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद हिंसा के मामले बढ़ गए हैं। चुनाव का ऐलान 8 जून को किया गया था। जिसके बाद से अब तक कम से कम 10 लोग जान अपनी जान गंवा दिए हैं। इसी बीच मंगलवार यानी 27 जून को तड़के कूच बेहार के दिनहाटा में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली। इस झड़प में एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई, वहीं 6 अन्य लोग गोली लगने से जख्मी बताए जा रहे हैं।
बांग्लादेशी अपराधियों के हमले में शामिल होने की आशंका
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना भारत और बांग्लादेश बॉर्डर के पास की है। इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, “ऐसी संभावना है कि घटना में स्थानीय नेताओं द्वारा बांग्लादेशी अपराधियों का इस्तेमाल किया गया हो।आगे की जांच जारी है।"
CM ममता की रैली के बाद भड़की हिंसा
घटना में गोली लगने से घायल लोगों को सब डिविजनल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। गौरतलब है कि सोमवार को ममता बनर्जी कूच बेहार में रैली करने पहुंची थी। उन्होंने आने वाले पंचायत चुनाव के लिए यहां बिगुल फूंका था।
Updated on:
27 Jun 2023 12:41 pm
Published on:
27 Jun 2023 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
