
बीजेपी विधायक ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 ( West Bengal Assembly Election 2021 ) को लेकर जारी चुनाव प्रचार के बीच हिंसक घटनाओं का दौर जारी है। ताजा मामले में बीजेपी विधायक जितेंद्र तिवारी ने बताया है कि बीती रात अज्ञात लोगों ने बर्नपुर इलाके में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता दिग्विजय सिंह के घर के बाहर फायरिंग की। उन्होंने बताया है कि बीती रात एक बजे कुछ अज्ञात लोगों ने गोली चलाई थी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे पुलिस
फिलहाल, बीजेपी युवा मोर्चा के नेता दिग्विजय सिंह के माता-पिता ने पुलिस से घर से बाहर हुई फायरिंग की लिखित में शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। बीजेपी विधायक जितेंद्र तिवारी ने इस मामले में पुलिस से दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। प्रभावी कार्रवाई न होने पर उन्होंने इस मामले को उच्च स्तर पर उठाने की थाना पुलिस को चेतावनी भी दी है।
Updated on:
24 Mar 2021 09:09 am
Published on:
24 Mar 2021 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
