
नई दिल्ली। दिल्ली से चेन स्नैचिंग की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के नांगलोई इलाके में बाइक सवार चेन स्नैचर मां-बेटी से चेन छीनकर भागने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन मां-बेटी ने साहस दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
सीसीटीवी फूटेज में देखा जा सकता है कि दिल्ली के बाहरी इलाके नांगलोई में मां-बेटी सड़क पार कर रही हैं। तभी दो बाइक सवार बदमाश आते हैं और उनके गले से चेन खींचने लगते हैं।
लेकिन मां-बेटी बिना घबराए उन बदमाशों में से एक को पकड़ लेती हैं। देखते दी देखते वहां भीड़ इक्ट्ठा हो जाती है, जिसके बाद आसपास के लोग चेन स्नेटर की जमकर पिटाई कर देते हैं। हालांकि दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल रहता है।
बता दें कि बदमाशों से झड़प के दौरान महिला की चैन टूट कर सड़क पर गिर गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, कुछ देर बार दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने हिरास्त में ले लिया है। यहां देखें चैन स्नैचर कि पिटाई का वीडियो-
चेन स्नैचर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग महिला और उसकी बेटी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
वहीं कुछ लोग राज्य में बढ़ते क्राइम को लेकर दिल्ली पुलिस पर सवाल उठा रह हैं।
Updated on:
04 Sept 2019 12:57 pm
Published on:
04 Sept 2019 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
