3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने मुंह में रखा था जहर, Kiss करते ही युवक की हुई मौत, गिरफ्तार

Drugs in Prison: एक महिला ने अपने प्रेमी से मिलने जेल पहुंची थी लेकिन इस दौरान इस महिला ने बड़ी ही चालाकी से उसे जहर दिया और किसी को इसकि भनक तक नहीं लगी। बाद में आरोपी कैदी की मृत्यु हो गई। अब महिला भी पुलिस हिरासत में है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Aug 18, 2022

Woman Charged With Murder, Accused of Passing Drugs in Prison With a Kiss

Woman Charged With Murder, Accused of Passing Drugs in Prison With a Kiss

आपने जहर देकर मारने की खबरें तो कई सुनी होंगी लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। एक महिला मुंह में जहर भर जेल में एक कैदी से मिलने पहुंची। महिला ने जेल पहुंचकर कैदी को किस किया और कुछ समय बाद कैदी की मौत हो गई। इस घटना से जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये मामला अमेरिका का है जहां टेनसी की जेल में जोशुआ ब्राउन नाम का एक कैदी सजा काट रहा था। यहाँ उससे मिलने राचल डोलार्ड नाम की एक महिला पहुंची थी। आरोपी कैदी महिला का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। इसी वर्ष 19 फरवरी को डॉलार्ड अपने प्रेमी 30 वर्षीय जोशुआ ब्राउन से मिलने के लिए ओनली में Turney Center Industrial Complex पहुंची थी। यहाँ ब्राउन ड्रग्स के मामले में 11 साल की सजा काट रहा था और उसकी सजा 2029 को खत्म हो रही थी।

महिला जब अपने प्रेमी ब्राउन से मिलने पहुंची तो अपने मुंह में मेथामफेटामाइन ड्रग रखकर पहुंची थी। जब डॉलार्ड ने ब्राउन को किस किया तो उसके मुंह में इस ड्रग को डाल दिया। ब्राउन ने इस ड्रग को एकसाथ निगल लिया और ओवर डोज के कारण उसकी मौत हो गई। इस ड्रग का वजन केवल 14 ग्राम था।

इसके बाद महिला की खोज शुरू हुई आर उसे टेनसी डिपॉर्टमेंट ऑफ करेक्शन यानी (TDOC) के एजेंट्स ने अपनी हिरासत में ले लिया। TDOC ने बताया कि ड्रग की तस्करी और हत्या के आरोप में महिला को हिरासत में लिया गया है।