
महिला से बीच सड़क पर किया दुष्कर्म, लोग मदद की जगह बनाते रहे वीडियो
विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में सरेराह एक सनकी युवक ने महिला को अपना हवस का शिकार बनाया। जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के पास महिला सड़क किनारे बैठी थी इसी दौरान शराब के नशे घूत युवक ने महिला को रोका और उसके साथ बदतमीजी करने पर उतर गया। महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसकी पहले पिटाई की और फिर बीच सड़क पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उस सड़क से कई लोग गुजरे लेकिन किसी ने इसका विरोध नहीं किया। यहां तक की लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहे।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी युवक
पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि सड़क किनारे फुटपाथ पर एक शराबी ने सरेआम एक महिला से बलात्कार किया । सड़क से गुजर रहे लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया, लेकिन किसी ने आगे बढ़कर उस महिला की मदद नहीं की । कथित तौर पर आरोपी की पहचान 23 साल के जी शिव के रूप में की गई है । पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
रेलवे स्टेशन के पास की घटना
विशाखापट्टनम में एक रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे महिला फुटपाथ पर एक पेड़ के पीछे बैठी थी। आरोपी छक्क कर शराब पी रखी थी। घटनास्थल पर मौजूद एक ऑटो ड्राइवर ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। लेकिन बचाने के लिए आगे नहीं गया। यहां तक कि कई लोग भी उस दौरान सड़क से गुजर रहे थे, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने महिला के साथ हो रहे बलात्कार के अपराध को रोकने का प्रयास नहीं किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी शिवा नशे का आदि है और स्टेशन परिसर के आसपास रहता है। इससे पहले भी युवक के खिलाफ कई बार शिकायत दर्ज की जा चुकी है। पुलिस ने धारा 376 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
13 Aug 2018 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
