
अपने डॉग को गुब्बारे से बांधकर उड़ाने और वीडियो बनाने के चलते Delhi Police ने Youtuber gaurav को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने मालवीय नगर थाना क्षेत्र से एक यूट्यूबर ( Youtuber ) को अजीबोगरीब कारनामे के लिए गिरफ्तार किया है।
गौरव जॉन नाम के इस यूट्यूबर पर आरोप है कि इसने हाइड्रोजन वाले गुब्बारे से अपने पालतू डॉग 'डॉलर' को हवा में उड़ा दिया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। गौरव की शिकायत मालवीय नगर थाने में की गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरा मामला
यूट्यूबर गौरव ने गैस वाले गुब्बारे में अपने पालतू कुत्ते को बांधकर उड़ाने वाला वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाला। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पशु क्रूरता की धाराओं के तहत केस दर्ज
वीडियो सामने आते ही PFA संस्था ने आरोपी गौरव पर पशु क्रूरता की धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया। आरोपी गौरव और उसकी मां पर आईपीसी की धारा 188, 269, 34, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
डिलिट कर दिया वीडियो
शिकायत और विरोध दर्ज होने के बाद गौरव ने वीडियो को अब डिलिट कर दिया है। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
आपको बता दें कि आरोपी गौरव ने यूट्यूब पर गौरव जॉन नाम से यूट्यूब चैनल खोल रखा है, जिस पर अलग-अलग तरह से वीडियो अपलोड किए गए हैं।
गौरव ने गलती के लिए मांगी माफी
यूट्यूबर गौरव ने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट की और माफी मांगी। वीडियो में गौरव ने कहा कि उन्होंने वीडियो में सभी तरह की सुरक्षा का ध्यान रखने का प्रयास किया था।
यही नहीं गौरव ने ये भी कहा कि वे एनिमल प्रेमी हैं और अगर उसके इस काम की वजह से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं।
Published on:
27 May 2021 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
