28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइव इंटरव्यू में एक्ट्रेस सुनीता को इस्लाम अपनाने के लिए मनाने लगा पाकिस्तानी यूट्यूबर, अब मांगी माफी

नादिर अली ने इंटरव्यू में सुनीता से उनके धर्म को लेकर सवाल-जवाब किए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Pakistan News

सुनीता मार्शल(बांयें) इंटरव्यू में नादिर के धर्म पर सवालों से बचती रहीं लेकिन वो इसी बात पर उनसे सवाल करते रहे।

पाकिस्तान के यूट्यूबर नादिर अली ने एक्ट्रेस और मॉडल सुनीता मार्शल से माफी मांग ली है। नादिर ने सुनीता से इंटरव्यू में उनके धर्म पर कुछ ऐसे सवाल किए थे, जिससे वो असहज दिखी थीं। इतना ही नहीं नादिर ने उनको अप्रत्यक्ष तौर पर इस्लाम में आने के लिए भी कहा था। इस पर सोशल मीडिया पर नादिर को काफी गुस्से का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने एक माफीनामा जारी करते हुए कहा कि उनका मकसद किसी के दिल को चोट पहुंचाना नहीं था। वहीं एक्ट्रेस सुनीता ने भी अपील की है कि नादिर को निशाना ना बनाया जाए।


क्या कहा था नादिर ने इंटरव्यू में
सुनीता मार्शल इसाई हैं और उनके पति हसन मुस्लिम हैं। नादिर ने इंटरव्यू में उनसे पूछा कि क्या वो इस्लाम में दाखिल होने जा रही हैं। इस पर सुनीता ने कहा कि उन पर किसी का ना कोई ऐसा प्रेशर है और ना ही उनका कोई इरादा है। इस पर लगातार नादिर एक तरह से उनको इस्लाम में आने के लिए मनाने की कोशिश करते रहे। उन्होंने ये भी कहा कि अल्लाह आपको हिदायत देगा तो जरूर आप इस्लाम में आएंगी। इन सवालों पर सुनीता काफी असहज दिखीं।

इस इंटरव्यू के बाद नादिर पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। उनको जबरदस्त ट्रोल किया गया। लोगों ने एक महिला से इस तरह बार-बार धर्म के बारे में पूछने पर नादिर को लताड़ा। इस पर नादिर ने सोशल मीडिया पर सुनीता के साथ एक तस्वीरक शेयर करते हुए सबसे माफी मांगी है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में सिख युवक मनमोहन सिंह की गोली मारकर हत्या, सिखों पर लगातार दूसरे दिन बड़ा हमला