26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में पुलिस चौकी पर पथराव, फिर जवानों के सामने खुद की बाइक फूंकी, शादी टूटने से नाराज था युवक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वीआईपी इलाके लुटिंयस में आज एक बेहद हैरान करने वाली घटना हुई है। दिल्ली के खान मार्केट इलाके में शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने पुलिस चौकी पर पथराव किया और उसके बाद पुलिस चौकी के सामने खुद की बाइक में आग लगा दी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification
khan_market.jpg

Zomato Deleviry Boy Nadeem pelted stones at Police post Set bike on fire

दिल्ली में एक सनकी युवक ने आज पुलिस चौकी पर पथराव किया। फिर चौकी के सामने खुद की बाइक में आग लगा दी। युवक जिस समय यह सब कर रहा था, तब वो शराब के नशे में धुत्त था। पुलिस चौकी पर पथराव की घटना के बाद उसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान हौज रानी निवासी नदीम के रूप में हुई है। वह जोमैटो में डिलवरी ब्वॉय का काम करता है। इस अपराध के पीछे की जो वजह नदीम ने पुलिस की पूछताछ में बताया, वह बड़ा हैरान करने वाला है।

मामले में पुलिस ने नदीम की हाल ही में शादी हुई है। लेकिन, कुछ कारणों से शादी टूट गई जिसके बाद वह तनाव और गुस्से में था। एक दिन पहले खान मार्केट में किसी अपरिचित से उसका बहस हुआ था। अगले दिन आज वह खान मार्केट इलाके में नशे की हालत में पहुंचा और पुलिस चौकी के सामने अपनी बाइक में आग लगा दी और पथराव और ईंटों से पुलिस की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।


आरोपी हौज रानी निवासी नदीम को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे तुगलक रोड थाने की खान मार्केट में एक पुलिस चौकी (चौकी) के सामने एक बाइक को जलाने की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नदीम को शराब के नशे में पाया और वह बहुत आक्रामक था। हालांकि, पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया।


पुलिस ने कहा, उसने पुलिस चौकी की खिड़की के शीशों को ईंटों से तोड़ दिया। उसने अपनी बाइक और पुलिस के स्टैंड को भी आग के हवाले कर दिया। उसके खिलाफ धारा 436 (आग या किसी विस्फोटक पदार्थ से शरारत), 285 (लापरवाह आचरण), 278 (स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वातावरण बनाना), 283 (किसी भी सार्वजनिक रास्ते या नेविगेशन की लाइन में खतरे, बाधा या चोट के कारण) के तहत मामला और आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम 3/4 दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच जारी है।

यह भी पढ़ें - दिल्ली में बड़ा हादसाः ट्रेन की चपेट में आने में तीन युवकों की मौत, एक बाल-बला बचा