31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरी मंजिल पर गैस सिलेंडर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

देवेन्द्र सिंह यादव मस्जिद के सामने मुख्य बाजार में ठेले पर नाश्ते की दुकान संचालित करते है। रोज की तरह मंगलवार को भी 11 बजे के आसपास चाट व्यवसायी द्वारा अपने घर की दूसरी मंजिल पर कर्मचारियों से चाट का सामान तैयार कराया जा रहा था। घरेलू गैस सिलेंडर से बड़े चूल्हे पर कर्मचारी कढ़ाही में समोसे तल रहे थे। तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। अचानक भड़की आग से कर्मचारियों ने चिल्ला पुकार मचा दी।

2 min read
Google source verification

डबरा

image

rishi jaiswal

Jun 10, 2020

दूसरी मंजिल पर गैस सिलेंडर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

दूसरी मंजिल पर गैस सिलेंडर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

भितरवार. ठेला लगाकर चाट की दुकान चलाने वाले व्यवसायी के घर उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया। मंगलवार को चाट विक्रेता गैस के बड़े चूल्हे पर समोस तलवा रहा था। इसी दौरान सिलेंडर से चिंगारी निकली और आग भड़क उठी। देखते -देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने काबू पाने का प्रयास भी किया। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकलों ने पानी की तेज बौछारों से आग को काबू में किया।

चाट का ठेला लगाने वाले देवेन्द्र सिंह यादव मस्जिद के सामने मुख्य बाजार में ठेले पर नाश्ते की दुकान संचालित करते है। रोज की तरह मंगलवार को भी 11 बजे के आसपास चाट व्यवसायी द्वारा अपने घर की दूसरी मंजिल पर कर्मचारियों से चाट का सामान तैयार कराया जा रहा था। घरेलू गैस सिलेंडर से बड़े चूल्हे पर कर्मचारी कढ़ाही में समोसे तल रहे थे। तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। अचानक भड़की आग से कर्मचारियों ने चिल्ला पुकार मचा दी।

कर्मचारियों ने चीख पुकार सुन पड़ोसी दौड़ पड़े। लोगों ने रेत व पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। इस बीच घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और थोड़ी ही देर में फायर बिग्रेड की दमकलें यहां पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग पर काबू पाने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

देरी से पहुंची फायर बिग्रेड - आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। इसके बाद भी काफी देर तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। ऐसी स्थिति को देख पुलिसकर्मी काफी देर तक फायर ब्रिगेडकर्मी को ढूंढते रहे। काफी देर बाद मिले कर्मचारी को फायर ब्रिगेड सहित पुलिसकर्मी मौके पर लेकर पहुंचे। यहां पहले से ही उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार कुलदीप दुबे के निर्देशन में भड़की आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया।

प्रशासन ने नहीं लिया सबक - नगर में अवैध रूप से गैस रीफिलिंग का कारोबार पिछले कई वर्षों से संचालित हो रहा है। जिस पर स्थानीय प्रशासन आज तक लगाम नहीं लगा सका। पिछले वर्ष सरकारी अस्पताल के सामने मैनरोड पर गैस ऱीफिलिंग करते समय एक चार पहिया वाहन जलकर नष्ट हो गया था। इस बड़ी घटना से पूरे नगर में दहशहत फैल गई थी। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन रीफिलिंग के अवैध कार्य को रोकने में नाकाम रहा। नगर के होटलों और चाट के ठेलों पर भी घरेलू गैस सिलेंडरों के उपयोग पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सका। यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो ये लापरवाही प्रशासन पर भारी पड़ सकती है।