27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में बरसों पुराने पारंपरिक तरिके अपना रहे लोग

घर के बुजुर्ग बच्चों संग खेल रहे अष्टा-चंगा, शतरंज और कैरम  

less than 1 minute read
Google source verification

डबरा

image

rishi jaiswal

Apr 24, 2020

लॉकडाउन में बरसों पुराने पारंपरिक तरिके अपना रहे लोग

लॉकडाउन में बरसों पुराने पारंपरिक तरिके अपना रहे लोग

छीमक. संचार क्रांति के इस युग में यदि बरसों पुराने पारंपरिक तरिके लोग अपना रहे है तो इसका श्रेय लॉकडाउन को ही देना पड़ेगा। इस समय चल रहे लॉकडाउन से लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गए है। ऐसे में घर के अंदर ही पुराने जमाने के मनोरंजन के साधन जैसे अष्टा-चंगा, शतरंज, कैरम जैसे खेलों में समय व्यतित कर रहे है। क्या बच्चे क्या बुढ़े और क्या जवान सभी एक दूसरे के साथ ऐसे ही समय बिता रहे है।

ग्राम छीमक के साहू परिवार के कांशीराम साहू एवं उनकी पत्नी रामवती साहू अपने पति के साथ चंगा-अष्टा खेलती नजर आई। कांशीराम साहू ने बताया कि मेरे परिवार में दो लडक़े दो बहू 4 पोते हैं । इनको घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। हम गैलरी में बैठकर अपने पोते-पोतियों के साथ के साथ चंगा-अष्टा ,लूडो एवं कैरम खेलकर समय बिता रहे हैं और बच्चों को घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं। लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। सब्जी भी खरीदते हैं तो घर के सामने सब्जी बेचने वालों से खरीद रहे और पूरी तरह सुरक्षा बरत रहे हैं ।