17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिटायर्ड दरोगा ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर किया था सुसाइड

10 पर केस, रेप केस में फंसाने की धमकी देते थे, आरोपियों में 4 महिलाएं भी शामिल

2 min read
Google source verification
Case on 10, used to threaten to implicate in rape case

रिटायर्ड दरोगा ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर किया था सुसाइड

ग्वालियर @ पत्रिका. रिटायर्ड एसआइ जयश्रीराम मिजौरिया ने 10 लोगों की गैंग की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुसाइड किया था। 30 दिन की जांच में सामने आया है। गिरोह उन्हें बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे जिदंगी भर की कमाई ऐंठ चुका था। अब मिजौरिया के पास देने के लिए कुछ नहीं बचा था, लेकिन ब्लैकमेलर उन्हें घर आकर धमका रहे थे। तंग आकर मिजौरिया ने फांसी लगाई। खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट में अपनी पीड़ा और ब्लैकमेलिंग करने वालों के नाम पते लिखे थे।

पंचशील नगर में रिटायर्ड दरोगा जयश्रीराम मिजौरिया ने 22 सितंबर को घर की चौथी मंजिल पर जाकर फांसी लगाई थी। घटनास्थल की तलाशी में 4 पेज का सुसाइड नोट भी मिला था। इसमें मिजौरिया ने लिखा था संसार खां और उसके परिवार ने जीना मुहाल कर दिया है।

यह लोग उन्हें बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लूटते रहे हैं। अभी तक 10 लाख रुपया, तीन गाड़ियां और फ्लैट ऐंठ चुके हैं। रिटायर्ड होने पर जो पैसा मिला था वह भी छीन लिया है। अब वह खाली हाथ हो चुके हैं, लेकिन ब्लैकमेलर पीछा नहीं छोड़ रहे। घर आकर धमकी देते हैं, पैसे का इंतजाम नहीं किया तो जेल भेजने में देर नहीं लगेगी।

परिवार के 9 लोग

जयश्रीराम ने सुसाइड नोट में लिखा था संसार खां, रेश्मा खान, रूखसार खान, आरजू , नगमा , पिंटू , सोनू, गुलशन खान और भैया खान के अलावा डाक्टर सतीश गोयल उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। सतीश झोला छाप डाक्टर बताया गया है। इसमें 9 लोग संसार खान के परिवार के है।

10 लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज
आरोपियों 9 लोग एक ही परिवार के हैं। इनमें 3 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपी फरार हैं। उन्हें तलाशा जा रहा है।

राजेश दंडौतिया एएसपी क्राइम ब्रांच