
सोनू ने 121 किलो की नाल उठाकर दिखाया दम
रामपुर कलां(मुरैना) आज भी गांव व कस्बों में शक्ति प्रदर्शन के लिए दंगल जैसे आयोजन आम हैं। दंगल में कुश्ती के साथ नाल उठाने की कला भी अनोखी है। भारी-भरकम पत्थरनुमा गोल आकृति को आसानी से हाथों से उठाना हर किसी के वश की बात नहीं। ग्राम पंचायत गोबरा एवं डूंगरावली के बीच चकपुरा गोशाला के पास श्री महाकाली एवं श्री हनुमान जी मंदिर पर नाल उठाओ प्रतियोगिता हुई।।
इन पहलवानों ने लिया हिस्सा
डूंगरावली गांव में आयोजित दंगल में प्रथम पुरस्कार राजस्थान से आए पहलवान सोनू जादौन को दिया गया। सोनू ने 121 किलो वजन की नाल उठाई। उसे नकद 2100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। कुलदीप तोमर पोरसा ने 115 किलो की नाल उठाकर 1100 रुपए और पवन तोमर पोरसा ने 103 किलो की नाल उठाकर 1100 का नकद पुरस्कार जीता। सतीश मुरैना ने 115 किलो की नाल उठाकर 1100 रुपए और शेर बांग्ला नरवर ने 115 किलो वजह की नाल उठाकर नकद इनाम जीता। दंगल का शक्तिपुरा के सरपंच अमर ङ्क्षसह कुशवाहा के द्वारा कराया गया।
Published on:
17 Feb 2024 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
