डबरा

बुजुर्ग को रेलवे ट्रैक पर टॉयलेट करना पड़ गया भारी जान देकर चुकाई कीमत

ट्रैक पर आ गई सुपर फास्ट ट्रेन और हो गया हादसा

less than 1 minute read
Oct 29, 2021

ग्वालियर. बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पर टॉयलेट करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। जिले के डबरा रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे की वीडियो स्टेशन के सीसीटीवी में कैद हो गई।

स्टेशन पर हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हादसे के बाद लोग चर्चा कर रहे है कि सवारियों को भी इस तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए। लेकिन अक्सर लोग रेल पटरी पर देर सवेर टॉयलेट के लिए उतर जाते हैं और इस तरह के हादसों की तस्वीर सामने आती हैं।

वीडियो दिखाई दे रहा बुजुर्ग डबरा के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर टहल रहा है अचानक वह टॉयलेट के लिए पटरी पर उतर जाता है। कुछ देर बाद जैसे ही वह बुजुर्ग प्लेटफार्म पर चढ़ने लगा तो चढ़ नहीं पाया। थोड़ी देर बाद उसी ट्रेक पर सुपर फास्ट ट्रेन आ गई और बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गया। हादसे में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई है। जीआरपी ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Published on:
29 Oct 2021 04:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर