1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसैया माता मंदिर पर इस बार नहीं लगेगा मेला

मंदिर प्रबंधन ने प्रशासन मेला लगाए जाने की अनुमति मांगी दी जिसे निरस्त कर दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
बसैया माता मंदिर पर इस बार नहीं लगेगा मेला

बसैया माता मंदिर पर इस बार नहीं लगेगा मेला


चीनोर. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे है। प्रशासन खासतौर पर ऐसे धार्मिक स्थलों को लेकर गंभीर है जहां भीड़ ज्यादा होती है। यही वजह है कि श्रीरामनवमी पर बसैया माता मंदिर पर लगने वाले वार्षिक मेले को स्थगित कर दिया गया है। मंदिर प्रबंधन ने प्रशासन मेला लगाए जाने की अनुमति मांगी दी जिसे निरस्त कर दी गई।

चीनोर क्षेत्र की ग्राम पंचायत ककरधा के प्रसिद्ध बसैया माता मंदिर पर हर वर्ष श्रीरामनवमी के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में दूर-दूर से ग्रामीण आते हैं और अच्छी खासी भीड़ रहती है। इस बार भी मेला लगाए जाने के लिए मंदिर प्रबंधन ने एसडीएम केके सिंह गौर से अनुमति मांगी थी लेकिन उन्होंने अनुमति नहीं दी है।

मंदिर के पुजारी हरिसिंह किरार ने बताया कोरोना वायरस के चलते मेले की अनुमति नहीं मिली है इसलिए मेला नहीं लगेगा । उन्होंने कहा कि देश में आए संकट से निपटना जरूरी है। साथ ही क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे रविवार को घर से न निकलें। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जो सावधानी बरती जानी चाहिये हम सभी उसका पालन करे।