scriptदमोह में 10 लाख हितग्राहियों को दिया एक-एक किलो गेहूं कम, बदले में दिया चावल | 10 lakh beneficiaries in Damoh were given one kg less wheat each and rice was given in return | Patrika News
दमोह

दमोह में 10 लाख हितग्राहियों को दिया एक-एक किलो गेहूं कम, बदले में दिया चावल

5 किलो में 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल का है प्रावधान, पर्याप्त आवंटन और बंपर गेहंू खरीदी के बाद भी गड़बड़ी, गेहूं के भाव बढऩे के आसार के पहले चोरी

दमोहJun 07, 2025 / 06:32 pm

Samved Jain

दमोह. राशन व्यवस्था भले ही अब स्मार्ट पीडीएस सिस्टम से संचालित होगी, लेकिन इसके पहले दो से तीन महीनों से राशन में मिलने वाला गेहूं हितग्राहियों को कम कर दिया गया है। पहले ३ किलो गेहूं और २ किलो चावल मिलता था, लेकिन इस समय २ किलो गेहूं और ३ किलो चावल कर दिया है। ऐसे में हितग्राहियों को कम गेहूं मिल रहा है और उन्हें बाहर से खरीदने मजबूर होना पड़ रहा है। जिले में करीब १० लाख हितग्राही हैं, ऐसे में १-१ किलो गेहूं भी कम किया गया है तो १० हजार क्विंटल का फर्क सीधा सामने आता है। खास बात यह है कि इस बार गेहूं के भाव में बड़ी तेजी की उम्मीद किसान और व्यापारी लगाए बैठे हैं। मौजूदा समय में ही भाव २८०० से ३००० तक पहुंच गया है। ऐसे में यदि इस भाव से बाजार में यह गेहूं बेचा जाए तो ३ करोड़ तक इसकी राशि मिल सकती है। अंदेशा है कि इसमें राशन दुकान संचालक से लेकर नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य आपूर्ति विभाग सहित की मिलीभगत हो सकती है। मामले में जांच हो तो बड़ी गड़बड़ी भी सामने आ सकती है।
पड़ताल में सामने आया सच
कुछ हितग्राहियों द्वारा पत्रिका को यह जानकारी दी गई कि अप्रेल और मई माह में उन्हें राशन में मिलने वाला गेहूं ३ किलो प्रति व्यक्ति की जगह २ किलो ही दिया जा रहा है, जिससे वह परेशान है। पत्रिका ने जब पड़ताल की तो यह सच्चाई ही निकली। कुछ राशन दुकान संचालकों से बात की तो वह गोलमोल जवाब देते नजर आए। कोई जैसा आवंटन, वैसा वितरण की बात करता नजर आया, तो कोई हमारे हाथ में कुछ नहीं है, जैसे जवाब दे रहा था। जबकि असल में गेहूं और चावल दोनों का पर्याप्त आवंटन राशन दुकानों को किया गया था।
आवक इतनी कि जिले के बाहर जाएगा दमोह का गेहूं
जिले में हितग्राहियों का १-१ किलो गेहंू कम किया गया है, इसके पीछे गेहूं की शॉर्टेज तो नहीं, यह भी पता किया गया, लेकिन पता चलता है कि इस बार गेहूं की बंपर खरीदी दमोह में हुई है। जिसमें करीब १३ लाख क्विंटल गेहूं आया है। जबकि राशन के आवंटन के लिए जिले को ३ लाख ७० हजार क्विंटल गेहूं की आवश्यकता होती है। ऐसे में ९ लाख क्विंटल से अधिक गेहूं जिले के बाहर भेजा जाएगा। साथ ही स्पष्ट है कि जिले में गेहूं की कोई कमी नहीं है।
फैक्ट फाइल
१० लाख करीब हितग्राही दर्ज।

२९०७७८ राशन कार्ड जिले में।

२५ हजार क्विंटल करीब चावल हर माह आवंटन
-३२ हजार क्विंटल करीब गेहूं का आवंटन

३ लाख ७० हजार क्विंटल गेहूं की राशन के लिए पूरे साल में जरूरत।
१३ लाख क्विंटल गेहूं की खरीदी जिले में हुई।

वर्शन
मैं पता करता हूं कि किस तरह से यह चल रहा है। आवंटन पर्याप्त मात्रा में हर राशन दुकान को किया जा रहा है। गड़बड़ी होगी तो कार्रवाई की जाएगी।
राजेश पटेल, खाद्य आपूर्ति अधिकारी दमोह

Hindi News / Damoh / दमोह में 10 लाख हितग्राहियों को दिया एक-एक किलो गेहूं कम, बदले में दिया चावल

ट्रेंडिंग वीडियो