1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उसी हॉस्टल से गायब हो गईं 16 छात्राएं जहां लड़कियों का नहाते समय हुआ था वीडियो वायरल, इनपर लगे गंभीर आरोप

कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास से अचानक 16 छात्राएं गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये वही हॉस्टल हैं जहां पिछले दिनों छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

2 min read
Google source verification
16 girls are missing from kasturba girls hostel

उसी हॉस्टल से गायब हो गईं 16 छात्राएं जहां लड़कियों का नहाते समय हुआ था वीडियो वायरल, इनपर लगे गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास से अचानक 16 छात्राएं गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की शिकायत हॉस्टल की सहायक वार्डन की ओर से थाने में की गई है। खास बात ये है कि, ये दमोह का वही छात्रावास है, जिसमें कुछ दिन पहले छात्राओं का नहाते समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। मामले में छात्रावास की वार्डन और सहायक वार्डन पर छात्राओं का नहाते समय वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगा है। फिलहाल इस मामले में कलेक्टर की ओर से गठित कमेटी जांच कर रही है।

बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाले पथरिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में गुरुवार को नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने की खबर सामने आई थी। मामले के बाद हॉस्टल छात्राओं के अविभावकों ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही, छात्राओं का वीडियो बनाकर वायरल वायर ल करने वाले रसोइये के साथ साथ मौजूद वार्डन उषा और उसके पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन लोन के जाल में फंसकर खत्म हो रहे परिवार, फ्रॉड स्कैम से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान


अभिभावकों का आरोप

ज्ञापन के जरिए अविभावकों ने आरोप लगाया कि, उनकी बच्चियों को जिस छात्रावास में रखा जाता हैं, वहां वार्डन उषा करकरे के पति भी रहते हैं, जबकि बालिका आवासीय विद्यालय छात्रावास में पुरुषों का रहना निषेध होता है। वहीं, अविभावकों ने ये भी आरोप लगाया कि, हॉस्टल की रसोईया वर्षा पटेल ने ही बालिकाओं के नहाते समय वीडियो बनाया है, वायरल हो रहे वीडियो में आने वाली आवाज भी वर्षा पटेल की ही है।


कार्रवाई की मांग

अविभावकों का ये भी कहना है कि, छात्रावास की वार्ड उषा करकरे का पति बच्चियों को कपड़े बदलते समय आपत्ति जनक तरीके से देखता है। यही नहीं, छात्रावास में बाथरूम होने के बाबजूद उन्हें खुले में स्नान करने को कहा जाता है। ज्ञापन देने वाले अविभावकों ने पुलिस अधीक्षक को द्वारका करकरे के हॉस्टल में मौजूद रहने की सीडी भी प्रस्तुत की है। यही नहीं अभिभावकों ने इस मामले में बाल कल्याण आयोग में भी शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।