script16 girl students missing from Kasturba Gandhi Residential hostel where girls bathing video went viral | उसी हॉस्टल से गायब हो गईं 16 छात्राएं जहां लड़कियों का नहाते समय हुआ था वीडियो वायरल, इनपर लगे गंभीर आरोप | Patrika News

उसी हॉस्टल से गायब हो गईं 16 छात्राएं जहां लड़कियों का नहाते समय हुआ था वीडियो वायरल, इनपर लगे गंभीर आरोप

locationदमोहPublished: Jul 14, 2023 07:20:29 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास से अचानक 16 छात्राएं गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये वही हॉस्टल हैं जहां पिछले दिनों छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

16 girls are missing from kasturba girls hostel
उसी हॉस्टल से गायब हो गईं 16 छात्राएं जहां लड़कियों का नहाते समय हुआ था वीडियो वायरल, इनपर लगे गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास से अचानक 16 छात्राएं गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की शिकायत हॉस्टल की सहायक वार्डन की ओर से थाने में की गई है। खास बात ये है कि, ये दमोह का वही छात्रावास है, जिसमें कुछ दिन पहले छात्राओं का नहाते समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। मामले में छात्रावास की वार्डन और सहायक वार्डन पर छात्राओं का नहाते समय वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगा है। फिलहाल इस मामले में कलेक्टर की ओर से गठित कमेटी जांच कर रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.