19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 साल के बच्चे को कोई कर रहा था ब्लैकमेल, ट्रेन से कटकर दे दी जान, देखें VIDEO

blackmailing video- एक दुकान पर काम करता था 16 साल का किशोर...। पुलिस जांच में जुटी, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल...।

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Manish Geete

Mar 21, 2023

damoh1.png

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में 16 साल के किशोर ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वो किसी प्रकार से ब्लैक मेल हो रहा था। पुलिस मामले में जुट गई है और जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

16 साल किशोर को कोई ब्लैकमेल कर रहा था। वो परेशान था। उसने घर वालों को कुछ भी नहीं बताया था। वो एक दुकान में काम करता था। बेटा अपने घर वालों को कहकर निकला कि वो थोड़ी देर से आता है। लेकिन, थोड़ी देर बाद बेटा तो नहीं आया, लेकिन उसकी ट्रेन से कटने की खबर जरूर आई। अब घर में मातम पसरा हुआ है।

शहर के फुटेरा वार्ड-5 में रहने वाले ताहिर खान के 16 वर्षीय बेटे जैद ने फुटेरा फाटक पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतक जैद रात में दुकान से घर आया और फ्रेश होकर जब बाहर जाने लगा तो उसके माता-पिता ने रोककर कहा कि बेटा अभी आए हो अब कहां जा रहे हो, पहले खाना खा लो। लेकिन उसने कहा कि मैं अभी आ रहा हूं और इतना कहकर घर से निकल गया। जब काफी देर तक जैद घर नहीं लौटा तो परिवार वाले बेचैन हो गए। इसी बीच किसी पड़ोसी ने आकर सूचना दी कि उसका बेटा ट्रेन से कट गया है। जब परिजन और पुलिस वहां पर पहुंची तो देखा किशोर का शव दो टुकड़ों में बटा हुआ है।

मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि घर परिवार से उसे किसी तरह की परेशानी नहीं थी। वह गरीब परिवार से हैं इसलिए मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं, और बेटा भी घंटाघर के पास एक दुकान पर काम करता है। लेकिन वह परेशान लग रहा था।

पता चला है कि उसे दुकानदार ब्लैकमेल कर रहा था। दुकानदार का कहना था कि उसके पास कोई ऐसा वीडियो है जिससे उसका पर्दाफाश हो सकता है। इसी बात को लेकर परेशान था ताहिर खान ने आरोप लगाया कि उसका बेटा चोरी नहीं कर सकता। उस पर दुकानदार झूठ आरोप लगा रहा है। किस तरह का क्या वीडियो है इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर किशोर ने आत्महत्या क्यों कर ली। उसका वह कौन-सा ऐसा वीडियो है जिसके कारण वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर विवश हो गया। यह वीडियो किसने बनाया और क्यों बनाया इसकी भी जांच कर रहे हैं। संभवत: यह मामला लड़की बाजी का लगता है। जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।