29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसे में 3 की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर

Tragic Accident : भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Tragic Accident

दर्दनाक हादसे में बाइक सवार 3 की मौत (Photo Source- Patrika Input)

Tragic Accident : मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका हालिया खौफनाक उदाहरण दमोह जिले में देखने को मिला, जहां भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, कार ने बाइक को टक्कर मारी है। फिलहाल, जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बता दें कि, ये भीषण सड़क हादसा जिले के देहात थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले दमोह-छतरपुर हाईवे पर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, गुजरात जा रही बिहार पुलिस के 2 जवानों की मौत 4 घायल

शवों की पहचान करने में जुटी पुलिस

हालांकि, खबर लिखे जाने तक बाइक सवार तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कामय कर शवों को पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचवा दिया है। साथ ही, अज्ञात बाइक सवारों के बारे में पता लगाने का प्रयास शुरु कर दिया है। शवों की पहचान होने और परिजन के अनुमति के बाद तीनों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।