3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, गुजरात जा रही बिहार पुलिस के 2 जवानों की मौत 4 घायल

Horrific Road Accident : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलटा पुलिस जवानों से भरा स्कॉर्पियो वाहन। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के 2 जवानों की मौके पर मौत, 4 घायल। गुजरात जा रही बिहार पुलिस के जवान।

less than 1 minute read
Google source verification
Horrific Road Accident

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा (Photo Source- Patrika Input)

Horrific Road Accident :मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बिहार पुलिस का वाहन भीषण हादसे का शिकार हो गया। हादसे में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के 2 जवानों की मौत हो गई, जबकि बिहार पुलिस की ये स्पेशल टीम गुजरात के सूरत में दबिश देने जा रही थी। इसी दौरान रतलाम जिले में स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई और 4 घायल हुए हैं।

इधर घटना की जानकारी लगते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एनएचएआई कर्मचारियों की मदद से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल जवानों को इंदौर रेफर किया जा रहा है।

एक्सप्रेस-वे पर बिहार पुलिस का एक्सीडेंट

दरअसल, बिहार पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम गया से गुजरात के सूरत किसी मामले में दबिश देने जा रही थी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बिहार पुलिस का स्कॉर्पियो वहां अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उन्होंने ही घायल जवानों को बाहर निकाला। इनमें से जवानों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि, बिहार पुलिस की ये टीम है, जिसमें एसआई मुकुंद मुरारी और कांस्टेबल विकास कुमार की मौत हो गई। जबकि 4 घायल जवानों में जीवधारी कुमार, मिथिलेश पासवान, रंजन कुमार और संतोष कुमार जख्मी मिले। गंभीर रूप से घायल 4 जवानों को इंदौर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन पर चढ़ते वक्त गिरा यात्री, फरिश्ता बनकर रेलकर्मी ने बचाई जान, Video

मामले की जांच में जुटी पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, स्कार्पियो अनिंत्रित होकर दो से तीन पर बार पलटी खाई थी, जिससे वो पूरी तरह से नष्ट हो गई है।