
दमोह, सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस
दमोह. गुजरात के सूरत में पुलिस हिरासत से भागने के दौरान दमोह के एक चोरी के आरोपी की मौत होने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को मृतक के शव को दमोह लाकर अंतिम संस्कार कराया गया, इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही। मामले में पहली नजर में पुलिस कर्मियों की लापरवाही मानते हुए केरबना चौकी प्रभारी सहित 3 को एसपी ने निलंबित कर दिया है, जबकि मामले के जांच के लिए निर्देश जारी कर दिए है।
मामला बटियागढ़ थाना क्षेत्र के खड़ेरी गांव के जैन मंदिर में दो साल पहले हुई चोरी का है। जिसका आरोपी गुजरात के सूरत में फरारी काट रहा था। जिसकी मोबाइल लोकेशन बीते दिनों पुलिस को सूरत में मिली थी। जिसके आधार पर केरबना चौकी प्रभारी योगेंद्र गायकवाड़ और 2 पुलिस आरक्षक बीते दिनों सूरत गए थे। जहां टीम ने आरोपी नरेंद्र लोधी को हिरासत में ले लिया था। साथ ही दमोह लाने की तैयारी में थी। इस दौरान पुलिस टीम एक होटल में रुकी थी, जहां आरोपी को भी रखा गया था। बताया गया है की वहां नरेंद्र ने पुलिस कर्मियों से बाथरूम जाने का बहाना बनाया, जिससे उसकी हथकड़ी खोल दी गई। इस बहाने उसने भागने का प्रयास किया और इस भगमभग में वह खिड़की से कूद गया।
दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी यह खबर है कि आरोपी के 12 अप्रेल को होटल से गिरने का बाद उसे नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, साथ ही तत्काल मामले की जानकारी उनसे परिजन को कॉल कर दी गई थी। उपचार के लिए मौके पर भी बुलाया गया था, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई।
13 अप्रेल को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके गांव गूगरा कला लाया गया। जहां शुकवार को स्वजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पथरिया एसडीएम भाव्या त्रिपाठी, एसडीओपी हटा बीरेंद्र बहादुर सिंह, तहसीलदार बटियागढ़ विजय साहू, बटियागढ़ थाना प्रभारी सोनाली जैन, एसआई पीडी दुबे सहित पुलिस बल की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
इस मामले में दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने हथकड़ी खोल दी इसलिए लापरवाही निकलकर सामने आई और भागने के दौरान यह घटना सामने आई है, इसलिए केरबना चौकी प्रभारी योगेंद्र गायकवाड और साथ में गए दो पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। पूरी विवेचना कार्रवाई सूरत में होगी और उनकी जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई वहीं से की जाएगी।
Published on:
14 Apr 2023 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
