26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का अपमान, अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ी उंगली !

Babasaheb Ambedkar statue Vandalised : मध्य प्रदेश के दमोह में ग्राम पंचायत भवन के पास लगी डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई गई। ये पिछले 2 महीनों में दूसरी घटना हैं।

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Akash Dewani

Feb 13, 2025

Babasaheb Ambedkar statue Vandalised in damoh mp

Babasaheb Ambedkar statue Vandalised: मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारत के पहले कानून मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अपमान किया गया है। दमोह के एक गांव में लगी बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा की एक हाथ की उंगली को किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया। अगले दिन सुबह जब लोगों ने बाबासाहब की प्रतीमा को क्षतिग्रस्त हालत में देखा, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

यह पिछले 2 महीनों में दूसरी इस तरह की घटना है, जहां बाबासाहब की प्रतिमा को हानि पहुंचाई गई है।इससे पहले दिसंबर में पटेरा थाना क्षेत्र के कोटा गांव में एक शराबी युवक ने बाबा साहब की प्रतिमा का एक हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया था।

यह भी पढ़े- एमपी के दो भाइयों ने बनाया देश का पहला AI मॉडल, इसरो के साथ कर रहे काम

बाबासाहब की प्रतिमा की तोड़ी उंगली

यह मामला दमोह के कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटेरिया गांव का है। यहां ग्राम पंचायत भवन के पास बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित किया गया है। यहां पुलिस के अनुमान के अनुसार, बुधवार रात को किसी अनजान व्यक्ति ने बाबासाहब की प्रतिमा की दाएं हाथ की उंगली तोड़ दी। गुरुवार सुबह जब लोगों ने प्रतिमा को इस स्थिति में देखा तो, उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़े- धान खरीदी का भुगतान लंबित, कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ा

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलने के बाद मौके पर एएसपी संदीप मिश्रा और कुम्हारी थाना प्रभारी रोहित द्विवेदी पहुंचे। उन्होंने अपनी जांच शुरू की। शुरुआती जांच में उन्हें पता चला कि प्रतिमा की उंगली, उससे सटी एक सीढ़ी पर चढ़कर तोड़ी गई है। आस-पास के स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस अभी आरोपी तलाश कर रही है।