28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 करोड़ की लागत से बनेगा बांदकपुर जागेश्वरधाम कॉरिडोर

पांच चरणों में होगा काम, कॉरीडोर निर्माण संबंधी बैठक में प्रजेंटेशन के माध्यम से देखी गई पूरी रूपरेखा

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Samved Jain

Aug 23, 2024

Bandakpur Jageshwar Nath Coridore

दमोह. बांदकपुर में जागेश्वर धाम का एक विस्तृत कॉरीडोर बनाने की योजना बनी है, जो लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। पांच चरणों में इसका काम होगा, इसका प्रजेंटेशन सभी जनप्रतिनिधियों के साथ सभी समिति के सदस्यों के साथ देखा गया।
बताया गया है कि प्रथम चरण मंदिर परिसर से शुरू किया जाएगा और फिर दक्षिण की तरफ बढ़ते हुए कुल पांच चरणों में है काम होगा। यह जानकारी बांदकपुर ट्रस्ट के विश्राम भवन में आयोजित कॉरीडोर संबंधी बैठक में सामने आई।

इस दौरान राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह, लखन पटैल, पूर्व वित्तमंत्री विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया, विधायक हटा उमादेवी खटीक, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश मेहता सहित सदस्यगण और अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से भगवान जागेश्वर नाथ धाम के कॉरीडोर निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
बताया गया है कि करीब 100 करोड़ की राशि से यह कॉरिडोर बनेगा, यह काम पांच चरणों में होगा। जैसा महाकाल लोक बना है, उसी तर्ज पर इसको बनवाने का प्रयास किया जाएगा। निश्चित रूप से इस प्रोजेक्ट को धीरे-धीरे और बढ़ाते हुए यह काम हो जाए। जहां का स्थान खाली है पहले उसको विकसित किया जाए। इसलिए यह जो विकास होगा इससे किसी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होगी। बिना परेशानी के डेवलपमेंट हो जाएगा और निश्चित रूप से विभिन्न तरह के कमर्शियल एरिया भी बने हैं, हमने दुकान निकालने के लिए भी बात की है। पर्याप्त संख्या में दुकान भी निकलेंगी। लोगों को इसमें रोजगार भी मिलेगा, इसका भी ध्यान रखा गया है। भगवान भोलेनाथ की कृपा से यह काम जल्दी स्वीकृत होगा।
चीफ इंजीनियर प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया पूरे कंप्लीट सुझाव जो उस समय प्राप्त हुए उन सभी के सुझाव को लेते हुए एक प्लान बनाया गया है। यह प्लान अभी आपके सामने प्रस्तुत किया गया है। हमारी जो आर्किटेक्ट है वे सूडान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ रहीं हैं, उनके प्रतिनिधि यहां उपस्थित हैए इस पूरे प्रोजेक्ट को गाइड करेंगे। प्रबंधक मंदिर समिति कृपाल पाठक ने कहा सभी के समक्ष योजना का पावर पाइंट प्रदर्शन किया गया है। भविष्य में कहां पर क्या निर्माण होना है यह विशेष ध्यान दिया गया है, जो बाहर से आने वाले दर्शनार्थी हैं, वे सुविधा पूर्वक व्यवस्थित तरीके से आनंद में होकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर सकें और उनके लिए जो मूलभूत समस्त सुविधाएं हैं, उनका भी विशेष ध्यान रखा गया है।