21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर पालिका में बड़ा घोटाला, बाजार में टायर की कीमत 15 हजार, टेंडर 44 हजार में मंजूर

Big tender scam: मध्य प्रदेश की दमोह नगर पालिका (damoh nagar palika) में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। बाजार में जहां एक टायर की कीमत 15,186 रूपए है, वहीँ टेंडर इसे में 44,789 रूपए में मंजूर किया गया है।

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Akash Dewani

Mar 05, 2025

Big tender scam in damoh nagar palika in madhya pradesh

Big tender scam: मध्य प्रदेश की दमोह नगर पालिका (damoh nagar palika) की टेंडर घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है। बाजार में 15,186 रूपए का मिलने वाला टायर 44,789 रूपए में स्वीकृत कर दिया गया। जैसे ही यह अनियमितता उजागर हुई, संबंधित टेंडर को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया। इस मामले में कर्मचारियों की मिलीभगत उजागर होने पर एक ऑपरेटर को भी हटा दिया गया है।

महंगे दाम पर पास हुआ टायर टेंडर

नगर पालिका ने हाल ही में टायर, ट्यूब और बैटरी की खरीदी के लिए टेंडर जारी किया था। प्रक्रिया पूरी होने के बाद एजेंसी का चयन भी कर लिया गया, लेकिन जब दरों की समीक्षा हुई तो अधिकारियों के होश उड़ गए। हजार 20 कॉम्पेक्टर ट्रक के अगले टायर की कीमत 44,789 रूपए पास कर दी गई थी, जबकि बाजार में इसकी कीमत सिर्फ 15,186 रूपए थी। तीन गुना अधिक रेट का मामला सामने आते ही टेंडर को निरस्त कर दिया गया।

यह भी पढ़े-सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा, जनजातीय कलाकारों को मिलेगी 5000 हजार रूपए की आर्थिक सहायता

कर्मचारी ने अपनी ही कंपनी का टेंडर डाला

इस गड़बड़ी के अलावा एक और गंभीर मामला सामने आया। नगर पालिका में कार्यरत ऑपरेटर अयान सलाउद्दीन कुरैशी ने अपनी ही कंपनी एसक्यूएसके सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से टेंडर डाल दिया। इतना ही नहीं, उसने टेंडर प्रक्रिया में छेड़छाड़ भी की। जब यह मामला उजागर हुआ, तो टेंडर को तुरंत रद्द कर दिया गया और अयान को टेंडर प्रक्रिया से हटा दिया गया।

यह भी पढ़े- DJ के साउंड से हाईकोर्ट नाराज, सरकार से पूछा- प्रतिबंध को लेकर क्या कार्रवाई की?

नगर पालिका प्रशासन की सफाई

सीएमओ प्रदीप शर्मा ने कहा कि टेंडर में गड़बड़ी सामने आते ही दो टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। ऑपरेटर अयान से अब कोई भी टेंडर संबंधी काम नहीं लिया जाएगा। साथ ही अन्य टेंडरों की भी जांच की जाएगी, और दोषियों पर कार्रवाई होगी। नगर पालिका की लापरवाही से जुड़े इस घोटाले ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।